झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गोपाल सिंह हत्याकांड मामले में एक और अभियुक्त गिरफ्तार, सुपारी लेकर बिहार से आकर की थी हत्या - मुमताज अंसारी एक सुपारी किलर

हजारीबाग के हाई प्रोफाइल गोपाल सिंह हत्याकांड में जिला पुलिस ने बड़ी कामयाबी पाई है. पुलिस ने इस मामले में संलिप्त दूसरे अभियुक्त को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार मुमताज अंसारी एक सुपारी किलर है, जो कि अन्य कई हत्या के मामलों में संलिप्त है.

गोपाल सिंह हत्याकांड मामले में एक और अभियुक्त गिरफ्तार, सुपारी लेकर बिहार से आकर की थी हत्या
गिरफ्तार अपराधी

By

Published : Jan 6, 2020, 11:27 PM IST

हजारीबागः जिले के हाई प्रोफाइल गोपाल सिंह हत्याकांड में जिला पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. त्रिवेणी सैनिक कंपनी में एजीएम पद पर कार्यरत गोपाल सिंह की हत्या में शामिल दूसरे अभियुक्त को पुलिस ने धर दबोचा है. गिरफ्तार अपराधी हत्या में संलिप्त एक सुपारी किलर था.

देखें पूरी खबर

पहले भी कर चुका है हत्या

त्रिवेणी सैनिक कंपनी के एजीएम गोपाल सिंह की हत्या चार दिसंबर को कर दी गई थी. इस मामले में पुलिस ने एक और सफलता प्राप्त करते हुए दूसरे अभियुक्त मुमताज अंसारी को गिरफ्तार कर लिया है. बिहार के रहने वाला मुमताज अंसारी ने बतौर सुपारी किलर के रूप में घटना को अंजाम दिया. पुलिस की माने तो त्रिवेणी सैनिक कंपनी के एजीएम गोपाल सिंह की हत्या लेवी और कोयला के रेक की ढुलाई का काम नहीं दिए जाने के कारण हुई है. इस पूरी घटना में अब तक कटकमदाग के मुखिया उदय साव समेत छह लोगों के नाम सामने आए हैं, जिसमें पुलिस ने एक आरोपी मोहम्मद मुजम्मिल को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. वहीं दूसरा आरोपी पुलिस के गिरफ्त में सोमवार को आया है. मुमताज पर मसौढ़ी और पुनपुन में दो हत्या करने का आरोप भी है. वहीं पुलिस मुखिया उदय साहू समेत अन्य आरोपी की तलाश में जुटी है.

यह भी पढ़ें- पलामू: नक्सलियों के गढ़ में पुलिस की पहल, ग्रामीणों के बीच बैठकर सुन रही समस्या

दो आरोपी हो चुके हैं गिरफ्तार

हजारीबाग के सदर एसडीपीओ कमल किशोर ने बताया कि पूरे मामले की जांच करने के लिए घटना का रीक्रिएशन कराया गया है. पहले जो आरोपी गिरफ्तार हुआ है उसकी बात और सोमवार को जो आरोपी गिरफ्तार हुआ है, उन दोनों की बात का मिलान कराया गया है. मिलान करने से स्पष्ट होता है कि आरोपी घटना में संलिप्त रहा है. वहीं पुलिस मोहम्मद मुजम्मिल को भी रिमांड में लेकर पूछताछ कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details