झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

हजारीबाग में देश भर के हड्डी रोग विशेषज्ञों का जुटान, नई सर्जरी पर हो रहा मंथन - झारखंड ऑर्थोपेडिक एसोसिएशन का अधिवेशन

हजारीबाग मेडिकल कॉलेज परिसर में झारखंड ऑर्थोपेडिक एसोसिएशन के दो दिवसीय वार्षिक सम्मेलन (conference of Jharkhand Orthopedic Association)का आज दूसरा दिन है. इस सम्मेलन में देशभर के 200 डॉक्टर सर्जरी की नई तकनीक की एक-दूसरे को जानकारी दे रहे हैं.

annual conference of Jharkhand Orthopedic Association in Hazaribag
हजारीबाग मेडिकल कॉलेज परिसर में झारखंड ऑर्थोपेडिक एसोसिएशन का वार्षिक सम्मेलन

By

Published : Aug 29, 2021, 10:59 AM IST

हजारीबागः हजारीबाग मेडिकल कॉलेज परिसर में 28 अगस्त से ही देशभर के ख्याति प्राप्त ऑर्थोपेडिक डॉक्टर यानी हड्डी रोग विशेषज्ञों का मेला लगा है. झारखंड ऑर्थोपेडिक एसोसिएशन के दो दिवसीय वार्षिक सम्मेलन (conference of Jharkhand Orthopedic Association)में यानी 13वें JOACON में देश भर के विशेषज्ञ हड्डी रोग से जुड़ी सर्जरी की नई तकनीकों पर मंथन कर रहे हैं. देशभर से पहुंचे हड्डी रोग विशेषज्ञों के अनुभवों का हजारीबाग के लोगों को भी फायदा मिलने की उम्मीद है.

ये भी पढ़ें-लॉकडाउन के पॉजिटिव इफेक्टः प्रदूषण के स्तर में गिरावट, पेड़ों पर चहचहाने लगे पक्षी

शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में हो रहे वार्षिक सम्मेलन में देश के कोने-कोने से डॉक्टर पहुंचे हैं. हजारीबाग जिले में पहली बार आयोजित हुए झारखंड ऑर्थोपेडिक एसोसिएशन के वार्षिक सम्मेलन में दूसरे दिन भी नई-नई तकनीकों पर चिकित्सकों ने अपने विचार साझा किए. आयोजन के सचिव डॉ. पवन कुमार ने बताया कि वे पिछले कई महीने से इस आयोजन को सफल बनाने का प्रयास कर रहे थे.

देखें पूरी खबर

बता दें कि दो दिवसीय सम्मेलन में देश के विभिन्न राज्यों एवं केंद्र शासित राज्यों से लगभग 200 डॉक्टर यहां पहुंचे हैं.झारखंड ऑर्थोपेडिक एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. अशोक कुमार वर्णवाल को आयोजन समिति का अध्यक्ष बनाया गया था.

हजारीबाग मेडिकल कॉलेज परिसर में झारखंड ऑर्थोपेडिक एसोसिएशन का वार्षिक सम्मेलन
हजारीबाग मेडिकल कॉलेज परिसर में झारखंड ऑर्थोपेडिक एसोसिएशन का वार्षिक सम्मेलन
मरीजों को मिलेगा लाभमहाराष्ट्र से पहुंचे ऑल इंडिया ऑर्थोपेडिक एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉक्टर भास्करण शिव शंकर ने कहा कि इस तरह का आयोजन डॉक्टर्स के लिए बेहद महत्वपूर्ण होता है. हजारीबाग जैसे छोटे जिले में भी अब कार्यक्रम हो रहे हैं. उन्होंने झारखंड में ऑर्थोपेडिक क्षेत्र में अच्छे कार्य को लेकर डॉक्टर्स को प्रोत्साहित किया और कहा कि डॉक्टर दिन-रात मरीज के लिए काम करते हैं. झारखंड में भी ऑर्थोपेडिक डॉक्टर काफी अच्छा कर रहे हैं. वही झारखंड ऑर्थोपेडिक एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉक्टर अशोक कुमार वर्णवाल ने भी कहा इस तरह का आयोजन से देशभर के डॉक्टर कुछ न कुछ सीख कर जाएंगे. इसका लाभ मरीजों को भविष्य में मिलेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details