झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

विधायक की पहलः अंबा कोविड केयर की शुरुआत, कोरोना की तीसरी लहर को लेकर तैयारी

झारखंड सरकार अभी से कोरोना की तीसरे लहर के खतरे को देखते हुए तैयारी में जुट गई है. इसी कड़ी में बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद ने अपने क्षेत्र में अंबा कोविड केयर सेंटर (Amba covid care center) का निर्माण किया है. जिसमें 30 ऑक्सीजन युक्त बेड की सुविधा है.

Amba Covid Care Center was starting in hazaribag
अंबा कोविड केयर सेंटर की शुरूआत

By

Published : Jun 17, 2021, 6:49 AM IST

हजारीबाग: कोरोना की दूसरी लहर में जिस तरह से लोगों की जान गई है. अगर तीसरी लहर आती है तो वह बहुत ही खतरनाक साबित हो सकती है. ऐसे में अब ग्रामीण क्षेत्रों में भी कोविड केयर सेंटर बनाया जा रहा है. इसी कड़ी में बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद ने बड़कागांव में अंबा कोविड केयर सेंटर का निर्माण किया है. जिसे जनता के नाम किया गया.

ये भी पढ़े-रामगढ़ः विधायक अंबा प्रसाद ने निर्माणाधीन सड़क का निरीक्षण, कहा- मेरे कामों का श्रेय ले रहे हैं सांसद

लोगों को सौंपा गया अंबा कोविड केयर सेंटर

हजारीबाग-बड़कागांव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में स्थानीय विधायक अंबा प्रसाद के सौजन्य से ऑक्सीजन युक्त 30 बेड का नवनिर्मित अंबा कोविड केयर सेंटर का उद्घाटन किया गया. इस अवसर पर विधायक अंबा प्रसाद ने कहा कि स्थानीय ग्रामीणों को इलाज में समस्याओं का सामना ना करना पड़े, इसे देखते हुए अंबा कोविड केयर सेंटर की स्थापना की गई है.

देखें पूरी खबर

इस केयर सेंटर में 30 ऑक्सीजन युक्त बेड के अलावा 100 ऑक्सीजन सिलेंडर रिजर्व मोड पर हमेशा तैयार रहेगा, ताकि लोगों को ऑक्सीजन की आवश्यकता होने पर समस्या का सामना ना करना पड़े.

तीसरी लहर के खतरे को देखते हुए तैयारी

विधायक ने कहा कि कोरोना काल की दूसरी लहर समाप्त होने के कगार पर है. तीसरी लहर की संभावना जताई जा रही है. भविष्य में किसी-भी आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए हम लोगों को अभी से ही तैयार रहना होगा. इसको देखते हुए यह कोविड केयर सेंटर का निर्माण किया गया है. पिछले दिनों में हम लोगों ने महसूस किया कि ग्रामीण क्षेत्रों में भी इलाज की समुचित व्यवस्था होनी चाहिए.

इस कोविड-19 सेंटर में आधुनिक उपकरण रखा गया है. वहीं बिजली की भी समस्या इस क्षेत्र में होती थी, उसे भी ध्यान में रखते हुए व्यवस्था की गई है. विधायक अंबा प्रसाद ने विश्वास दिलाया है कि हम लोगों के क्षेत्र में डॉक्टरों और स्वास्थ्य कर्मियों की कमी है. उसे भी बहुत जल्द दूर किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details