हजारीबाग: जिले के दारु प्रखंड मुख्यालय के सभी पंचायतों मे अबुआ आवास की अंतिम सूची का प्रकाशन होते ही इसका विरोध शुरू हो गया है. इस मामले को सबसे पहले प्रमुख कुमारी श्वेता ने उठाया और सूची की जांच की मांग की. प्रमुख ने उपायुक्त नैंसी सहाय से मिलकर इस बारे में लिखित आवेदन देकर निष्पक्ष जांच की मांग की है.
ग्रामीणों ने किया विरोध: अबुआ आवास की अंतिम सूची में गड़बड़ी को लेकर बुधवार को काबलासी, दारु और मेडकुरी पंचायत के ग्रामीण प्रखंड मुख्यालय पहुंचे और बीडीओ को आवेदन देकर निष्पक्ष जांच की मांग की. इस दौरान कबलासी पंचायत से बड़ी संख्या मे महिला पुरुष ग्रामीण विरोध करने के लिए पहुंचे थे. ग्रामीणों का आरोप है कि अबुआ आवास की सूची बनाने मे निर्धारित मापदंड का पालन नहीं किया गया है.
यही नहीं ग्रामीण ये भी आरोप लगा रहे है कि इस सूची में वैसे लोगों का भी नाम शामिल कर दिया गया है जो इस सूची में जोड़ जाने के मानकों को पूरा नहीं करते हैं. इस सूची मे वैसे लोगों का भी नाम जोड़ दिया गया है जिनका खुद का दो मंजिला मकान है, चारपाहिया वाहन है या फिर पूर्व मे ही सरकारी आवास योजना का लाभ ले चुके हैं.
ये भी पढ़ें: