हजारीबाग: जिले के बरकट्ठा में सोमवार को एक साथ 13 मरीजों की पुष्टि हुई है. इसके बाद व्यापारी संघ ने बैठक कर आज से लॉकडाउन करने का फैसला लिया है. व्यपारियों का कहना है कि पहले जान, उसके बाद जहान है. सामाजिक दूरियों के साथ सिर्फ जरूरत के सामानों की दुकानें ही खुलेंगी.
सोमवार को 13 कोरोना मरीज की पुष्टि
व्यापारी संघ ने कहा कि हजारीबाग में लगातार कोरोना मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है. इसे ध्यान में रखते हुए बरकट्ठा में मंगलवार से सभी दुकानें बंद रहेंगी. यह फैसला खुद से लिया गया है. संघ ने कहा कि जिस तरह सोमवार को एक दिन में 13 कोरोना मरीज की पुष्टि हुई है. उससे लगता है कि स्थिति और भी भयावह हो सकती है. इस महामारी से बचने के लिए यह फैसला लिया है.