हजारीबागः अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अपने सदस्यों के साथ अभ्यास वर्ग का आयोजन हजारीबाग में करने जा रहा है. जिसमें 400 से अधिक कार्यकर्ता हिस्सा लेंगे. अभ्यास वर्ग 27 जून से 30 जून तक चलेगी. इसे लेकर तैयारियां जोर शोर से चल रही हैं.
प्रदेश मंत्री रोशन सिंह ने बताया कि राज्य के सभी जिलों से कुल 400 से अधिक छात्र कार्यकर्ता इस अभ्यास वर्ग में भाग लेंगे. परिषद के कार्यकर्ता, छात्र, छात्रा और शिक्षक इस अभ्यास वर्ग में भाग लेंगे. अभ्यास वर्ग में विद्यार्थी परिषद के सिद्धांत, रीति, नीति, कार्यपद्धति से लेकर राज्य और देश की वर्तमान स्थिति पर चर्चा होगी. वहीं, छात्र जो समस्या से आज रूबरू हो रहे हैं. उस पर भी चर्चा की जाएगी. छात्रवृत्ति का मामला, सोशल मीडिया का महत्व और युवाओं पर प्रभाव, साइबर क्राइम जैसे मामलों पर भी इस अभ्यास वर्ग में चर्चा की जाएगी.