हजारीबागः शहर में आवारा कुत्तों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है. नगर निगम के पास इन पर नियंत्रण करने के लिए किसी भी तरह का संसाधन नहीं है. शहर में आवारा कुत्तों की संख्या हजारों के पार पहुंच चुकी है. नतीजा यह है कि कुत्तों की संख्या पर नियंत्रण नहीं हो पा रहा है. कुत्तों का ब्रीडिंग सीजन भी चल रहा है. ऐसे में आजकल कुत्ते ज्यादा खूंखार हो रहे हैं और डॉग बाइट के मामले सामने आ रहे हैं.
इसे भी पढ़ें- हजारीबाग: वेल्स ग्राउंड का निरीक्षण करने पहुंचे जयंत सिन्हा, बल्लेबाजी में आजमाए हाथ
दिसंबर एवं जनवरी में कुत्तों का ब्रीडिंग सीजन होता है. ऐसे में कुत्ते अपने बच्चों की सुरक्षा को लेकर और भी अधिक आक्रमक हो जाते हैं. गली-मोहल्लों में आवारा कुत्तों की संख्या ज्यादा होने की वजह से वह लोगों को अपना निशाना बना रहे हैं. अगर आंकड़ों की बात की जाए तो प्रत्येक दिन हजारीबाग मेडिकल कॉलेज अस्पताल में लगभग 15 से 20 डॉग बाइट के मामले आ रहे हैं. ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि हजारीबाग कुत्तों के आतंक से दहल गया है.
बढ़ सकता है संक्रमण का खतरा
दूसरी और पशुपालन विभाग में सेवा दे रहे डॉक्टर का कहना है कि सरकार और जिला प्रशासन के पास इस समस्या का समाधान करने के लिए किसी भी तरह कोई योजना नहीं है. इस कारण आवारा कुत्तों की संख्या बढ़ती जा रही है. जरूरत है कुत्तों की संख्या पर नियंत्रण पाने के लिए नसबंदी कराने का, साथ ही साथ आवारा कुत्तों को रेबिज सुई देने की भी जरूरत है. उनका यह भी कहना है कि आवारा कुत्ते कभी कभार गाय को भी काट ले ले रहे हैं. जिससे गाय को भी इंफेक्शन होने की बात सामने आ रही है. अगर वैसी गाय जिसे कुत्ते ने काट लिया हो उसका दूध का सेवन किया जाए तो सेवन करने वाले व्यक्ति को भी संक्रमण हो सकता है. ऐसे में जरूरत है संख्या नियंत्रण करने की.
निगम और प्रशासन के पास नहीं है कोई योजना