हजारीबाग: जिले में कोरोना संक्रमण की संख्या में इजाफा होता जा रहा है. इसको रोकने और कम्युनिटी इंफेक्शन की जानकारी देने के लिए जिला प्रशासन की पूरी टीम सड़क पर उतरी. इस दौरान जिला प्रशासन ने लोगों को जागरूक करने के साथ-साथ उनसे लॉकडाउन के नियमों का पालन करने की अपील की.
सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें
जानकारी के अनुसार हजारीबाग में पिछले दिनों संक्रमित लोगों की संख्या में काफी इजाफा हुआ है. प्रारंभिक जानकारी मिली है कि जो लोग संक्रमित पाए गए हैं, उनके साथ कई ऐसे लोग हैं जो गांव चले गए हैं. ऐसे में संक्रमण का खतरा बढ़ता जा रहा है. साथ ही साथ हजारीबाग में पिछले लॉकडाउन से लेकर आज तक लगभग 16 लाख रुपए का जुर्माना भी लगाया गया है. इस दौरान उन्होंने अपील की और कहा कि अपने-अपने घरों में रह कर लॉकडाउन के नियम का पालन करें और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें.