हजारीबाग:जिले में शांतिपूर्ण और सौहार्द्रपूर्ण होली संपन्न कराने को लेकर प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है. पूरे हजारीबाग को 32 जोन में बांटा गया है और इसके लिए 3 हजार बलों की तैनाती की गई है.
सुरक्षा व्यवस्था
रंगों का त्यौहार होली को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है. शहर के चौक-चौराहों से लेकर गांव के चौपाल तक पुलिस की पैनी नजर रहेगी. शहर में हर एक गतिविधि पर पुलिस की नजर रहेगी. इसके लिए सीसीटीवी को भी दुरुस्त कर लिया गया है. कंट्रोल रूम से सारी गतिविधि को देखने के लिए 24 घंटे पदाधिकारी तैनात रहेंगे. पूरे जिले को 32 जोन में बांटकर सुरक्षा व्यवस्था की गयी है, जिसमें 3 हजार पुलिस बलों की तैनाती की गई है. इसके अलावा पारा मिलिट्री फोर्स भी लगाए गए हैं.
ये भी पढ़ें-बोकारो: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर विधायक अमर कुमार बाउरी ने महिलाओं को किया सम्मानित