हजारीबाग: कार्मिक प्रशासनिक सुधार एवं राजभाषा विभाग ने हजारीबाग के तत्कालीन उपायुक्त भुवनेश प्रताप सिंह का तबादला करते हुए नए उपायुक्त नियुक्ति की अधिसूचना जारी कर दी है. आदित्य कुमार आनंद को हजारीबाग का नया उपायुक्त बनया गया है, जो 2013 बैच के अधिकारी हैं और वर्तमान में स्कूल शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के संयुक्त सचिव के पद पर पदस्थापित हैं.
वहीं हजारीबाग के उपायुक्त भुवनेश प्रताप सिंह का तबादला करते हुए अगले आदेश तक प्राथमिक शिक्षा निदेशक के पद पर पदस्थापित किया गया है, जो अपने पद के साथ-साथ निदेशक मध्याह्न भोजन प्राधिकार झारखंड का अतिरिक्त प्रभार भी संभालेंगे.