बरकट्ठा, हजारीबाग:पेसरा के एक व्यक्ति से थाने में मारपीट के मामले में आखिरकार एसपी ने शनिवार को आरोपी बरकट्ढा थाना प्रभारी विद्यसागर चौरसिया को लाइन हाजिर कर दिया. इसी के साथ एसपी कार्तिक एस ने बरकट्ठा थाने की जिम्मेदारी पीएसआई राजेन्द्र महतो को सौंप दी है.
दरसल, बरकट्ठा प्रखंड के पेसरा निवासी परमेश्वर साव ने थाना प्रभारी पर मारपीट का आरोप लगाया था. ईटीवी भारत ने पीड़ित व्यक्ति की खबर प्रमुखता से उठाई थी. इस पर एसपी कार्तिक एस ने शनिवार को तत्कालीन थाना प्रभारी विद्यसागर चौरसिया को लाइन हाजिर कर दिया. एसपी ने चौपारण थाना के पीएसआई राजेन्द्र महतो को बरकट्ठा थाना का नया थाना प्रभारी प्रतिनियुक्ति किया है.