हजारीबागः जिले के बड़कागांव थाना प्रभारी उत्तम तिवारी के नेतृत्व में थाना क्षेत्र के बादम-गोंदलपुरा स्थित बेलवाटूंगरी एवं अंबाझरना में लगभग एक दर्जन छोटे बड़े अवैध कोयला खदान का डोजरिंग किया गया. इस संबंध में बड़कागांव थाना कांड संख्या 256/ 20 के तहत लगभग एक दर्जन लोगों को नामजद अभियुक्त बनाते हुए प्राथमिकी दर्ज की गई.
डोजरिंग अभियान में थाना प्रभारी तिवारी के अलावा पुअनी दीपक कुमार, अजीत कुमार एवं सशक्त बल के जवान शामिल थे. ज्ञात हो कि विगत कई दिनों से बड़कागांव थाना क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्रों से अवैध कोयला खनन एवं ढुलाई की खबर सुर्खियों में आने के बाद वरीय पुलिस पदाधिकारी के निर्देशन में बड़कागांव थाना प्रभारी तिवारी ने अभियान चलाकर अवैध कोयला खनन एवं ढुलाई पर कार्रवाई शुरू की है.