झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

हजारीबागः अवैध कोयला खदानों को किया डोजरिंग, दर्जनों लोगों पर मामले दर्ज - हजारीबाग में कोल माफिया पर कार्रवाई

हजारीबाग जिले की बड़कागांव पुलिस ने बादम-गोंदलपुरा स्थित बेलवाटूंगरी एवं अंबाझरना में अवैध कोयला खदानों पर कार्रवाई की.

अवैध कोयला खदानों पर कार्रवा
अवैध कोयला खदानों पर कार्रवा

By

Published : Dec 17, 2020, 7:15 PM IST

हजारीबागः जिले के बड़कागांव थाना प्रभारी उत्तम तिवारी के नेतृत्व में थाना क्षेत्र के बादम-गोंदलपुरा स्थित बेलवाटूंगरी एवं अंबाझरना में लगभग एक दर्जन छोटे बड़े अवैध कोयला खदान का डोजरिंग किया गया. इस संबंध में बड़कागांव थाना कांड संख्या 256/ 20 के तहत लगभग एक दर्जन लोगों को नामजद अभियुक्त बनाते हुए प्राथमिकी दर्ज की गई.

डोजरिंग अभियान में थाना प्रभारी तिवारी के अलावा पुअनी दीपक कुमार, अजीत कुमार एवं सशक्त बल के जवान शामिल थे. ज्ञात हो कि विगत कई दिनों से बड़कागांव थाना क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्रों से अवैध कोयला खनन एवं ढुलाई की खबर सुर्खियों में आने के बाद वरीय पुलिस पदाधिकारी के निर्देशन में बड़कागांव थाना प्रभारी तिवारी ने अभियान चलाकर अवैध कोयला खनन एवं ढुलाई पर कार्रवाई शुरू की है.

यह भी पढ़ेंःरांचीः पीएलएफआई को सप्लाई होने वाले 70 कारतूस बरामद, आरोपी फरार

इसके तहत कई अवैध कोयला लदा ट्रैक्टर भी जब्त किया गया. साथ ही साथ क्षेत्र के अवैध कोयला खदान को डोजिंग करने की अभियान चलाया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details