झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सरस्वती पूजा मना कर लौट रही शिक्षिका पर एसिड अटैक, रिम्स में भर्ती

रांची में सरस्वती पूजा मना कर लौट रही शिक्षिका पर एक युवक ने एसिड अटैक किया है. जिसके बाद महिला को गंभीर रूप में अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

रांची में टीचर पर एसिड अटैक

By

Published : Feb 10, 2019, 8:13 PM IST

रांची: ओरमांझी में सरस्वती पूजा मना कर लौट रही टीचर पर कुछ लोगों ने एसिड से हमला कर दिया. वह ऑटो में सवार होकर घर लौट रही थी. इसी दौरान कुछ युवकों ने इस वारदात को अंजाम दिया. फिलहाल पीड़ित टीचर को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है.

जानकारी के अनुसार, सरस्वती पूजा मना कर शिक्षिका ऑटो से अपने घर जा रही थी. इस दौरान बाइक पर सवार युवक ने उस पर एसिड से हमला कर दिया. इस मामले की जानकारी जैसे ही पुलिस को लगी सिटी एसपी तुरंत मामले की जांच में जुट गए. इस दौरान वह पीड़ित महिला से मिलने अस्पताल भी पहुंचे.

अस्पताल में पीड़ित और सीटी एसपी का बयान

पुलिस के अनुसार इस हमले का मुख्य आरोपी श्रवण कुमार है जो चर्चा रोड का रहने वाला है. फिलहाल यह पता नहीं चल पाय है कि आरोपी ने यह हमला क्यों किया. इस पूरे मामले की पुलिस जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details