झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

हजारीबाग में एक साइबर अपराधी गिरफ्तार, लड़कियों की अश्लील तस्वीरें भेजकर करता था ठगी - हजारीबाग में साइबर अपराधी गिरफ्तार

हजारीबाग में पुलिस ने एक साइबर अपराधी को गिरफ्तार किया है. आरोपी वेबसाइट के जरिये लड़कियों की अश्लील तस्वीरें भेजकर लोगों से ठगी करता था. आरोपी का नाम रविकांत कुमार है और पचाफेडी चौक के पास से उसकी गिरफ्तारी हुई है.

cyber criminal arrested in Hazaribagh
हजारीबाग में एक साइबर अपराधी गिरफ्तार

By

Published : Feb 10, 2021, 3:51 PM IST

हजारीबाग:बरकट्ठा पुलिस ने एक साइबर अपराधी को गिरफ्तार किया है. आरोपी वेबसाइट के जरिये लड़कियों की अश्लील तस्वीरें भेजकर लोगों से ठगी करता था. आरोपी का नाम रविकांत कुमार है और पचाफेडी चौक के पास से उसकी गिरफ्तारी हुई है.

थाना प्रभारी राजेंद्र महतो ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि पचाफेडी चौक के पास किमनियां में कुछ युवक वेबसाइट के जरिये लड़कियों की अश्लील तस्वीरें भेजकर ठगी करते हैं. इसी आधार पर छापेमारी की गई. मौके से एक युवक को हिरासत में लिया गया. उससे कड़ाई से पूछताछ की गई तो उसने जुर्म कबूल कर लिया. युवक वेबसाइट के जरिये दूसरे राज्य के लोगों को लड़कियों की अश्लील तस्वीरें भेजता था. फिजिकल चेकअप के बाद युवक को जेल भेज दिया गया है.

यह भी पढ़ें:लालू यादव की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, चारा घोटाला के डोरंडा कोषागार मामले की नियमित सुनवाई शुरू

पुलिस ने बताया कि मौके से दो मोबाइल, एक लैपटॉप और एक कार बरामद की गई है. बता दें कि बरकट्ठा पुलिस पहले भी कई युवकों को साइबर अपराध के मामले में जेल भेज चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details