हजारीबाग:लोहसिंहना थाना कांड के वादी डॉ. कुमार आनंद (पेट क्लीनिक इंचार्ज) पगमल घोड़ा अस्पताल हजारीबाग के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. डॉक्टर ने गाड़ी को क्षतिग्रस्त करने का भी आरोप लगाया है. इस मामले में पुलिस ने अभियुक्त मोहम्मद शकील के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया है. आरोपी का कोविड टेस्ट कराया गया. बाद में उसे न्यायालय में पेश कर केंद्रीय कारा हजारीबाग जेल भेज दिया गया. घटना के बारे में बताया जा रहा है कि आरोपी जानवर को लेकर अस्पताल गया था और वहां पशु की मौत हो गई.
हजारीबाग: पशु चिकित्सक से मारपीट का आरोपी गिरफ्तार, चिकित्सकों ने की सुरक्षा की मांग - हजारीबाग में मारपीट करने वाला व्यक्ति गिरफ्तार
हजारीबाग जिले के पशु अस्पताल में पशु चिकित्सक के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. इसमें पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
पशु चिकित्सक के साथ मारपीट करने वाला गिरफ्तार
इसे भी पढ़ें-अहमदाबाद की फैक्ट्री में शॉर्ट सर्किट से लगी भीषण आग
इसके बाद उसने डॉक्टर के साथ मारपीट की और उनकी गाड़ी को भी क्षतिग्रस्त कर दिया था. घटना के बाद डॉक्टरों में भी आक्रोश से उन्होंने भी सुरक्षा की मांग की है.