हजारीबाग मेडिकल कॉलेज से ऑक्सीजन सिलेंडर चोरी मामले में लेखा प्रबंधक बर्खास्त, पढ़ें पूरा मामला - हजारीबाग मेडिकल कॉलेज से ऑक्सीजन सिलेंडर चोरी
हजारीबाग: हजारीबाग मेडिकल कॉलेज अस्पताल में ऑक्सीजन सिलेंडर एवं रेगुलेटर चोरी मामले में शासन ने बड़ी कार्रवाई की है. अभियान निदेशक ने लेखा प्रबंधक भोला शंकर गुप्ता को बर्खास्त कर दिया है.
हजारीबाग: हजारीबाग मेडिकल कॉलेज अस्पताल में ऑक्सीजन सिलेंडर एवं रेगुलेटर चोरी मामले में शासन ने बड़ी कार्रवाई की है. अभियान निदेशक ने लेखा प्रबंधक भोला शंकर गुप्ता को बर्खास्त कर दिया है.
ये भी पढ़ें-हजारीबाग मेडिकल कॉलेज अस्पताल से 200 ऑक्सीजन सिलेंडर की चोरी
पिछले एक माह से हजारीबाग मेडिकल कॉलेज अस्पताल सुर्खियों में है. संक्रमण काल के दौरान यहां से 183 ऑक्सीजन सिलेंडर चोरी होने की बात प्रकाश में आई थी. तफ्तीश करने के दौरान अधिकतर ऑक्सीजन सिलेंडर अस्पताल परिसर से ही मिल गए थे. वहीं अभी भी 50 से अधिक छोटे ऑक्सीजन सिलेंडर एवं रेगुलेटर नहीं बरामद हो पाए हैं. इस मामले को लेकर हजारीबाग उपायुक्त जांच कर रहे थे. जांच क्रम में यह पाया गया कि ऑक्सीजन सिलेंडर एवं रेगुलेटर का स्टॉक एंट्री ठीक तरीके से नहीं किया गया है. जिसके लिए भंडार पाल एवं लेखापाल को दोषी बताया गया था. जांच के क्रम में यह भी पाया गया कि ऑक्सीजन सिलेंडर गायब होने तथा चोरी होने की आशंका से अस्पताल प्रबंधन विशेषकर लेखापाल एवं भंडार पाल को पूर्व से अवगत कराया गया था. परंतु इसके बावजूद अस्पताल में उपलब्ध सिलेंडर गिनती एवं एंट्री तथा अन्य बिंदुओं पर ध्यान नहीं दिया गया. जांच के दौरान हजारीबाग के लेखा प्रबंधक भोला शंकर गुप्ता के स्पष्टीकरण से इनकी लापरवाही सामने आने पर भोला शंकर गुप्ता की संविदा समाप्त कर दी गई. इसी के साथ उन्हें तत्काल प्रभाव से मुक्त कर दिया गया यानी अभियान निदेशक के आदेश पर उन्हें बर्खास्त कर दिया गया.