झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

अनियंत्रित ट्रक घर में घुसा, हादसे में बाल बाल बचे घर के सदस्य

हजारीबाग में सड़क हादसा हुआ है. मुफस्सिल थाना क्षेत्र में एक अनियंत्रित ट्रक घर में घुसा, जिससे हादसे में घर के लोग बाल बाल बच गए. जबकि घर के साथ साथ यहां रखा सारा सामान बर्बाद हो गया. इस घटना के बाद ट्रक का ड्राइवर और खलासी मौके से फरार है.

accident-in-hazaribag-uncontrolled-truck-damaged-house
हजारीबाग

By

Published : May 15, 2022, 12:37 PM IST

Updated : May 15, 2022, 12:53 PM IST

हजारीबागः जिला के मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत हुटपा गांव में सड़क किनारे ट्रक अनियंत्रित होकर एक घर में घुस गयी. जिससे घर में सो रहे दो लोगों को मामूली चोट आई है. लेकिन हादसे घर का सामान, कमरा और दो मोटरसाइकिल बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया.


जाको राखे साईंया मार सके ना कोय, ये दोहा हजारीबाग में चरितार्थ हुआ है. जब रात में एक घर में अनियंत्रित ट्रक घुस गई और कमरे में सो रहे दो लोगों को चोट लगी. दोनों का इलाज मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चल रहा है. डॉक्टर्स ने उन्हें खतरे से बाहर बताया है. जानकारी के अनुसार हजारीबाग के मुफस्सिल थाना क्षेत्र में ग्राम हुटपा में एक अनियंत्रित ट्रक सड़क किनारे स्थित नगीना सिंह के घर में घुस गया. जिस समय ये घटना घटी उस समय घर वाले सो रहे थे.

देखें वीडियो

अनियंत्रित ट्रक घर में घुसा, जिससे घर में सो रहे नगीना सिंह की पत्नी और उनके नाती घायल हो गए. जिन्हें इलाज के लिए शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल हजारीबाग भेजा गया है, जहां स्थिति सामान्य बताई जा रही है. नगीना सिंह के पुत्र विकास सिंह ने बताया कि घर में खड़ी एक स्कूटी और एक मोटरसाइकिल बर्बाद हो गया है. घर टूट जाने से आर्थिक नुकसान भी हुआ है, साथ ही घर में मौजूद सामान भी बर्बाद हो गया. बताया जा रहा है कि ट्रक ने पहले सड़क किनारे स्थित एक 11000 वोल्ट के पोल को मार कर गिरा दिया, फिर घर में घुस गया.

ट्रक ने घर को क्षतिग्रस्त किया
प्राप्त जानकारी के अनुसार जिस ट्रक से दुर्घटना हुई है उस पर कोयला लदा हुआ था. घटना के बाद चालक और खलासी फरार हो गए. वहीं गाड़ी बालूमाथ की है. पुलिस अब गाड़ी जब्त कर इसके मालिक की तलाश कर रही है. साथ ही साथ कानूनी कार्रवाई की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गयी है.
Last Updated : May 15, 2022, 12:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details