झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

हजारीबाग: तीन हजार रिश्वत लेते ACB ने महिला राजस्व कर्मी को किया गिरफ्तार, आवास पर भी छापेमारी - बरही की महिला राजस्व कर्मचारी रिश्वत लेते गिरफ्तार

acb-arrested-ragini-kumari-of-revenue-department-taking-bribe
राजस्व कर्मचारी को ले जाती एसीबी की टीम

By

Published : Jun 3, 2020, 6:00 PM IST

Updated : Jun 3, 2020, 8:05 PM IST

17:55 June 03

हजारीबाग में 3,000 रिश्वत लेते ACB ने महिला राजस्व कर्मी को किया गिरफ्तार, आवास पर भी छापेमारी

हजारीबाग: जिले के बरही में एसीबी की टीम ने राजस्व महिला कर्मचारी रागिनी कच्छप को तीन हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा है. एसीबी की टीम ने महिला राजस्व कर्मचारी पर कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर हजारीबाग ले गई.

जानकारी के अनुसार बरही प्रखंड के धनवार कोरियाडीह के रहने वाले अजय कुमार ने राजस्व कर्मचारी के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई थी. अजय कुमार ने जमीन का ऑनलाइन रशीद के लिए अंचलाधिकारी को आवेदन दिए थे, जिसके बाद सीओ बृजेश कुमार ने आवेदन राजस्व कर्मचारी को अग्रेसित किया था. जमीन का ऑनलाइन रशीद कटवाना था, इसके लिए जब अजय कुमार राजस्व कर्मचारी रागिनी कच्छप से मिले तो उन्होंने इस काम के बदले 5 हजार रुपए घूस की मांग की. अजय रिश्वत नहीं देना चाहते थे, इसलिए इसकी सूचना हजारीबाग एसीबी को दे दी.

और पढ़ें- HIV पॉजिटिव पति की मौत, पत्नी भी है इसी बीमारी से पीड़ित

एसीबी ने टीम गठित कर मामले की जांच की और आरोप सही पाकर बुधवार को फिल्मी नाटकीय तरीके से हजारीबाग निवासी राजस्व कर्मचारी रागिनी कच्छप को रंगे हाथ घूस लेते हुए गिरफ्तार कर लिया. जिसके बाद एसीबी की टीम हजारीबाग के हुरहुरू उनके आवास जाकर भी छापेमारी की. अजय कुमार ने बताया कि राजस्व कर्मचारी को आवेदन 5 मार्च को ही दिया था. एसीबी के छापेमारी दल में डीएसपी विजय शंकर, डीएसपी आरके दुबे, इंस्पेक्टर रामचंद्र महतो, नागेश्वर रजक, अमरेश कुमार शामिल थे. 

Last Updated : Jun 3, 2020, 8:05 PM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details