हजारीबाग: स्वच्छ भारत मिशन के जिला समन्वयक नरेश ठाकुर को एसीबी की टीम ने 10 हजार रूपये रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार जिला समन्वयक पर पुरानी इचाक में बनाए गए शौचालय के बिल निर्गत के नाम पर रिश्वत मांगने के आरोप है.
स्वच्छ भारत मिशन का पदाधिकारी गिरफ्तार, ACB की टीम ने दस हजार रूपए रिश्वत लेते किया गिरफ्तार
शौचालय निर्माण में रिश्वत लेते स्वच्छ भारत मिशन के पदाधिकारी को हजारीबाग एसीबी की टीम ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार करने के बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
आरोपी ने प्रति शौचालय 600 रूपये की मांग की थी. इचाक में 24 शौचालय बनाए गए, इस हिसाब से लगभग 14500 रूपया रिश्वत की मांग की गई थी.
पीड़िता उर्मिला देवी ने इस मामले की शिकायत एसीबी को किया था. एसीबी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तफ्तीश की और मामला को सही पाया. एसीबी की टीम ने कारवाई करते हुए नरेश ठाकुर को 10 हजार रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार किया. गिरफ्तार करने के बाद भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो हजारीबाग ने कार्रवाई तेज करते हुए आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.