हजारीबाग: ग्रामीण क्षेत्र में एक तो जागरुकता की कमी है दूसरे कोविड-19 टेस्ट में भी अधिक नहीं किए गए. अब वैक्सीनेशन में भी ग्रामीण क्षेत्र पिछड़ रहे हैं. इस बीच केंद्र और राज्य सरकार लोगों से कोविड-19 वैक्सीन लगवाने की अपील कर रही है. सरकार का यह संदेश लेकर अब एबीवीपी सदस्यों ने ग्रामीण क्षेत्रों का रुख कर लिया है. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के ये सदस्य गांवों में लोगों को जागरूक करने में जुट गए हैं. विद्यार्थी लोगों से अपील कर रहे हैं कि बढ़-चढ़कर वैक्सीनेशन कार्यक्रम का हिस्सा बनें.
सरकार का संदेश लेकर एबीवीपी पहुंची ग्रामीणों के द्वार, जानें हजारीबाग के गांवों में क्या कर रहे सदस्य - हजारीबाग में आरएसएस
हजारीबाग में आरएसएस की छात्र इकाई अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद यानी एबीवीपी ने इन दिनों गांवों का रूख कर लिया है. एबीवीपी के सदस्य यहां ग्रामीणों से मिल रहे हैं और उन्हें जागरूक कर रहे हैं.
सरकार का संदेश लेकर एबीवीपी पहुंची ग्रामीणों के द्वार
ग्रामीणों के तापमान की भी कर रहे जांच
साथ ही साथ ग्रामीणों के शरीर के तापमान, ऑक्सीजन लेवल और उन्हें किसी भी तरह की बीमारी तो नहीं इसकी जानकारी जुटा रहे हैं. जिन व्यक्तियों का ऑक्सीजन लेवल कम है, उसकी जानकारी जिला प्रशासन को देंगे. साथ ही साथ अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सदस्य गांव में वैक्सीन को लेकर लोगों को जागरूक भी कर रहे हैं.उन्हें बताया जा रहा हैं कि टीकाकरण ही एकमात्र उपाय बीमारी से बचने का है.
Last Updated : Jun 8, 2021, 8:26 PM IST