हजारीबाग: इन दिनों स्वास्थ्य सेवा में बेहतर कार्य करने को लेकर जिले के नाम की पूरे देश में चर्चा हो रही है. हजारीबाग का आरोग्य अस्पताल झारखंड में प्रथम और देश में टॉप 10 अस्पतालों में उत्कृष्ट सेवा देने के लिए चयनित हुआ है. भारत सरकार की महत्वाकांक्षी और सबसे बड़ी योजना आयुष्मान भारत और प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के एक करोड़ से अधिक मरीजों का मुफ्त में इलाज करने का रिकॉर्ड इस अस्पताल ने बनाया है.
बेहतर सेवा के लिए झारखंड में प्रथम स्थान
सरकार की ओर से कराए गए विभागीय सर्वे में योजना संबंधित सरकारी वेबसाइट में जारी रिपोर्ट के अनुसार हजारीबाग का एचबी आरोग्य मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल को उत्कृष्ट प्रदर्शन और बेहतर सेवा के लिए झारखंड में प्रथम स्थान और पूरे देश में टॉप टेन अस्पतालों में शुमार किया गया है. हजारीबाग जैसे छोटे शहर के लिए मेडिकल के क्षेत्र में यह सिर्फ बड़ी उपलब्धि ही नहीं, बल्कि हजारीबाग वासियों के लिए गर्व की बात भी है. आंकड़ों के अनुसार संपूर्ण भारत में इस योजना में सूचीबद्ध अस्पतालों की संख्या 21 हजार 491 और झारखंड में 751 है.
ये भी पढ़ें-रामगढ़ः भैरवी और दामोदर नदी का पानी हुआ स्वच्छ, लॉकडाउन बना वरदान