हजारीबाग: जिले के पेलावल थाना अंतर्गत रोमी गांव में जमीनी विवाद को लेकर मोहम्मद नौशाद को गोली मार दी गई, जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के बाद उसे आनन-फानन में इलाज के लिए हजारीबाग मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.
जानकारी के अनुसार, 10 साल पहले मोहम्मद नौशाद ने बबलू को जमीन बेचा था, जिसका पैसा उसे नहीं दिया गया था. मोहम्मद नौशाद लगातार बबलू से जमीन की कीमत मांग रहा था. पैसा नहीं मिलने के कारण नौशाद को गोली मार दी गई. नौशाद ने बबलू और सलामत पर इसका आरोप लगाया है.
हजारीबाग: जमीन विवाद में चली गोली, 1 युवक गंभीर रूप से हुआ घायल - हजारीबाग में एक युवक को मारी गोली
हजारीबाग में जमीनी विवाद में एक युवक को गोली मार दी गई, जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना में घायल मोहम्मद नौशाद ने बताया कि उसने बबलू नामक युवक के पास जमीन बेचा था, जिसका पूरा पैसा उसे नहीं दिया गया था. जैसे ही नौशाद ने उससे पैसे की मांग की उसने नौशाद पर गोली चला दी.
युवक को मारी गोली
इसे भी पढे़ं:-हजारीबाग: बरही पुलिस ने फतेहपुर सीकरी से युवती को किया बरामद, पड़ोसन पर बेचने का आरोप
नौशाद ने बताया कि वह अपने जीवन यापन के लिए हरियाणा में जाकर मजदूरी कर रहा था. लॉकडाउन होने के कारण वह घर लौटा और उसने पैसे की मांग की, जिसके कारण दोनों ने मिलकर उसपर गोली चला दी. एक गोली नौशाद के पैर में लगी और दूसरे गोली उसके बगल से निकल गई. इस मामले की शिकायत पेलावल थाना में की गई है. फिलहाल पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है.