झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

हजारीबाग में ससुराल वालों ने गर्भवती महिला को जिंदा जलाया, इलाज के दौरान रिम्स में मौत - Woman burnt in Hazaribag

हजारीबाग में 9 दिसंबर को एक महिला के शरीर पर उसके सरुराल वालों ने किसोसिन डालकर आग लगा दी, जिससे वो पूरी तरह झुलस गई थी, घटना के बाद उसे गंभीर हालत में स्थानीय अस्पताल लाया गया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद उसे रिम्स में भर्ती करवाया गया था, जहां एक सप्ताह बाद इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

A woman burnt alive in Hazaribag
गर्भवती महिला को जिंदा जलाया

By

Published : Dec 18, 2019, 9:03 PM IST

हजारीबाग: जिला के कटकमदाग थाना क्षेत्र अंतर्गत रामनगर में दिल दहलाने वाली घटना हुई है, जहां बबीता देवी नामक एक महिला को उसके ससुराल वालों ने जिंदा जला दिया. महिला के जलने के बाद उसका इलाज एक सप्ताह से रिम्स में चल रहा था, लेकिन बुधवार को उसकी मौत हो गई. मृतक कुछ महिनों बाद मां बनने वाली थी.

देखें पूरी खबर

मृतक के परिजनों ने बताया कि 7 महीना पहले ही उसकी शादी बड़े धूमधाम के साथ हुई थी. बेटी को विदा करके मां पिता खुशी के साथ से जीवन यापन कर रहे थे, लेकिन 9 दिसंबर को बबीता के पति के बड़े भाई की पत्नी ने उसे चाय बनाने के दौरान पीछे से किरोसिन तेल डाल दिया और और आग के हवाले कर दिया, जिससे वह काफी झुलस गई थी. बबिता का प्रारंभिक इलाज सदर अस्पताल कराने के बाद उसे रिम्स में भर्ती करवाया गया था, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. परिजनों ने बबीता देवी के पति महेश साहू, बड़े भाई महेंद्र साहू और उसकी पत्नी रेखा देवी पर हत्या का आरोप लगाया है.

इसे भी पढ़ें:-माइक्रोफाइनेंस कंपनी के कर्मियों से लूटपाट करने वाले अपराधी गिरफ्तार, गुप्त सूचना पर पुलिस की कार्रवाई

भाभी-देवर के बीच अवैध संबंध का शक
वहीं, कटकमदाग थाना प्रभारी गौतम कुमार ने बताया कि महिला को जान से मारने के लिए उसे जिंदा जला दिया गया है. उन्होंने यह भी बताया कि मृतक के पति और उसकी भाभी के बीच में अवैध संबंध का भी आरोप लगाया गया है, लेकिन मामले की जांच के बाद ही पुलिस कुछ ठोस नतीजे पर पहुंचेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details