झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सड़क हादसे में एक की मौत, आक्रोशित ग्रामीणों ने किया सड़क जाम - झारखंड न्यूज

हजारीबाग के बड़कागांव - टंडवा पथ के राजाबागी के निकट हाइवा के चपेट में आने से 14 वर्षीय छात्र की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया. ग्रामीण बाईपास सड़क निर्माण की मांग कर रहे है.

सड़क हादसे में एक की मौत

By

Published : May 8, 2019, 10:16 AM IST

हजारीबाग: बड़कागांव- टंडवा पथ के सिकरी राजा बाग के निकट हाइवा की चपेट में आने से 14 वर्षीय छात्र की मौत हो गई. छात्र सीकरी गांव के गणेश कुमार आठवीं का छात्र बताया जा रहा है. वहीं आक्रोशित ग्रामीणों ने बड़कागांव- टंडवा पथ को जाम कर दिया है.

हाइवा को कब्जे में ले लिया गया है. छात्र ट्यूशन के लिए घर से बड़कागांव जा रहा था. बड़कागांव हजारीबाग पद के बुड़ना घाटी में बीते 5 मई को भी एक ट्रक के चपेट में आने से एक मोटरसाइकिल सवार की मौत हो गई थी. आए दिन हो रही सड़क दुर्घटना के कारण पंकरी बरवाडीह गांव में 6 मई को लोकसभा चुनाव में ग्रामीणों ने वोट का बहिष्कार किया था. बड़कागांव- टंडवा और हजारीबाग पद पर कोयला ट्रांसपोर्टिंग भारी वाहन के चपेट में आने से लोगों की मौत का सिलसिला लगातार जारी है.

ये भी पढ़ें-पुलिस की रडार पर झारखंड-बिहार सीमा के नक्सल समर्थक, 20 नक्सली के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज

हर दूसरे दिन भारी वाहन के शिकार ग्रामीणों को होना पड़ रहा है. ग्रामीणों ने बाईपास सड़क निर्माण की मांग बार-बार उठाई लेकिन अबतक कोयला कंपनी और सरकार की तरफ से कोई कार्रवाई नहीं की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details