झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सरिया लदा ट्रक में लगी आग, बालबाल बचे चालक-उपचालक - आग से बालबाल बचे चालक-उपचालक

हजारीबाग में चौपारण थाना क्षेत्र इलाके में एक सरिया लदे ट्रक में आग लग गई. किसी तरह ट्रक के चालक और उपचालक ने अपनी जान बचाई. मौक पर दमकल की टीम में आग पर काबू पाया.

a-iron-rods-loaded-truck-caught-fire-in-hazaribag
ट्रक में लगी आग

By

Published : Jun 10, 2021, 9:29 AM IST

हजारीबागः चौपारण थाना क्षेत्र के दनुआ घाटी मे हथिया बाबा के पास देर रात एक सरिया लदा ट्रक में आग लग गई. जिससे पूरा ट्रक जलकर खाक हो गया. इस घटना मे ट्रक चालक और उपचालक घटना के वक्त गाड़ी से कूद कर अपनी जान बचा लिया.

इसे भी पढ़ें- हजारीबाग में नक्सली पोस्टरबाजी से हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस

ट्रक कोलकाता से सरिया लोड कर दिल्ली जा रही थी, इस दौरान चौपारण पहुंचते ही शॉर्ट सर्किट के कारण गाड़ी में आग लग गई, आग की भनक लगते ही ट्रक चालक ने गाड़ी में ब्रेक लगाकर चालक और उपचालक गाड़ी से कूद गए. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना दमकल और स्थानीय पुलिस को दी.

देखें पूरी खबर

दमकल की टीम जब तक आग पर काबू कर पाती, तब तक ट्रक सहित उसमें लदा सारा सरिया जल कर पूरी तरह खाक हो चुका था. इस घटना से नुकसान का आंकलन किया जा रहा है, चालक ने माल से संबंधित लोगों को इसकी सूचना दे दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details