हजारीबाग: झारखंड में 22 से 29 अप्रैल तक स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह चलाया जा रहा है. इसके तहत कुछ आवश्यक सेवाओं को छोड़कर सभी सेवाओं पर रोक लगा दी गई है. बरही में लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर एक जिला प्रशासन की टीम ने कोचिंग संस्थान और एक दुकान को सील कर दिया गया है.
हजारीबाग में लॉकडाउन का उल्लंघन, एक कोचिंग संस्थान और इलेक्ट्रिक दुकान सील - Hazaribag Corona News
झारखंड में कोरोना तेजी से पांव पसार रहा है. इसके रोकथाम के लिए 22 से 29 अप्रैल तक स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह चलाया जा रहा है. हजारीबाग में लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर जिला प्रशासन की टीम ने एक कोचिंग संस्थान और दुकान को सील कर दिया है.
![हजारीबाग में लॉकडाउन का उल्लंघन, एक कोचिंग संस्थान और इलेक्ट्रिक दुकान सील A coaching institute and electric shop seal for lockdown violation in hazaribag](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-11508960-904-11508960-1619166972385.jpg)
लॉकडाउन का उल्लंघन
इसे भी पढे़ं: हजारीबाग: लॉकडाउन से फुटपाथ दुकानदारों की बढ़ी परेशानी, रोजगार की सता रही चिंता
बरही के साइंस अकादमी कोचिंग संस्थान में कुछ बच्चों को बुलाकर पढ़ाया जा रहा था. वहीं बरही के तिलैया रोड मे प्रीति इलेक्ट्रिक दुकान भी खुला था. दोनों के खिलाफ जिला प्रशासन की टीम ने कार्रवाई करते हुए सील कर दिया है. सीओ अरविंद देव सिंह टोप्पो और थाना प्रभारी संयुक्त रूप लॉकडाउन का पालन कराने को लेकर अभियान चला रहे हैं.