हजारीबाग: जिले के चौपारण थाना क्षेत्र के नगवा में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में खूनी झड़प हो गई. दोनों पक्षों में हुई मारपीट में 8 लोग घायल हो गए. सभी घायलों का इलाज चौपारण सीएचसी में कराया गया. इसके बाद दोनों पक्षों के गंभीर रूप से घायल 5 लोगों को हजारीबाग सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है. घटना की जानकारी मिलते ही बरही विधायक मौके पर पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी ली.
हजारीबागः जमीन विवाद में खूनी झड़प, 3 महिला सहित 8 घायल - हजारीबाग में खूनी झड़प में 8 लोग घायल
हजारीबाग में जमीन विवाद में दो पक्षों में झड़प हो गई. इसमें दोनों पक्षों में जमकर लाठी-डंडा चले. इस झड़प में दोनों पक्षों से 8 लोग घायल हो गए. इसमें 5 लोगों को गंभीर चोट आई है. इन्हें हजारीबाग सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है. मामले की जानकारी मिलने के बाद बरही विधायक मौके पर पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी ली.
घायलों ने बताया की गांव के ही लोगों से पिछले 6 महीने से विवाद चल रहा था, इस मामले को लेकर गांव में कई बार पंचायत भी हुई, लेकिन दूसरा पक्ष पंचायत को नहीं मान रहा था, हमलोग अपने खेत से खेती कर वापस लौट रहे थे. इसी दौरान दूसरे पक्ष के लोगों ने लाठी डंडों से हमला कर दिया.
इसे भी पढ़ें:- जमीन विवाद में 20 वर्षीय युवक की हत्या, विधायक ने पीड़ित परिजनों से की मुलाकात
झड़प में पहले पक्ष से गीता देवी, कृष्णा साव, उदय साव घायल हुए हैं, जबकि दूसरे पक्ष से खुशी साव, मुंशी साव, उदय साव, रुक्मिणी देवी और हेमा देवी घायल हुए हैं.