हजारीबागः जिला में कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत का सिलसिला बदस्तूर जारी है. मंगलवार को हजारीबाग में 7 लोगों की मौत संक्रमण से हुई है. जिसमें 4 हजारीबाग के पॉजिटिव केस है और तीन सस्पेक्टेड बताए जा रहे हैं. वहीं 2 दिनों में मौत का आंकड़ा जिला प्रशासन के अनुसार 9 पहुंचा है.
हजारीबागः मंगलवार को कोरोना से 7 की मौत, संक्रमितों की संख्या पहुंची 784 - हजारीबाग में कोरोना के 784 मरीज
प्रदेश में कोरोना लगातार पांव पसार रहा है. मंगलवार को हजारीबाग में कोरोना से 7 लोगों की मौत हो गई. जबकि कोरोना से संक्रमितों की संख्या 784 पहुंच गई है.
इसे भी पढ़ें- बरकट्ठा थाना में पदस्थापित ASI घूस लेते गिरफ्तार, ACB ने की कार्रवाई
हजारीबाग में कोरोना संक्रमण का रफ्तार तेजी के साथ फैलता जा रहा है. वर्तमान समय में हजारीबाग में 784 एक्टिव केस है. मंगलवार को 7 संक्रमित मरीज की मौत हुई है. जिसमें चार पॉजिटिव बताए जा रहे हैं और 3 सस्पेक्टेड हैं. कुल मिलाकर विगत 2 दिनों में 9 लोगों की मौत संक्रमण से हुई है. जिनका अंतिम संस्कार कुणाल पुल मुक्तिधाम में किया जाएगा.
हजारीबाग जिला प्रशासन ने 6 माइक्रो कंटेंटमेंट जोन बनाने की घोषणा की है. जिसमें कृष्णापुरी, होली क्रॉस, हुड़हुड़ु के इलाके शामिल हैं. ये माइक्रो कमिटमेंट जॉन 14 दिनों के लिए प्रभावी रहेंगे.