हजारीबाग: जिले में इन दिनों अपराधी बिना किसी डर के वारदात को अंजाम दे रहे हैं. अपराधी वारदात को अंजाम देकर फरार हो जा रहे हैं. आलम यह है कि अपराधी को स्थानीय लोग पकड़ने की कोशिश कर रहे तो वे बचाने वाले पर गोली तक चला दे रहे हैं. ऐसी ही घटना हजारीबाग के ईचाक थाना क्षेत्र में घटी है.
अपराधी को पकड़ने वाले युवक पर चलाई गोली
हजारीबाग जिले के ईचाक थाना क्षेत्र के दरिया में बाइक सवार तीन अपराधियों ने हथियार के बल पर एक आलू व्यवसायी से करीब 7 लाख रुपए लूट लिए. इसके बाद व्यापारी ने अपने परिचित को फोन कर लूट की जानकारी दी तो, परिचितों ने अपराधियों को पकड़ लिया. इस दौरान एक अपराधी ने उस युवक पर गोली चला दी, जिससे वह घायल हो गया.