झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

अपराधियों ने दिन-दहाड़े की 7 लाख की लूट, मदद करने वाले को मारी गोली - हजारीबाग के ईचाक में व्यापारी से 7 लाख की लूट

हजारीबाग के अपराधियों का दुस्साहस दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है. वो दिन-दहाड़े लूट की घटना को अंजाम दे रहे है. इस दौरान अगर कोई उसे रोकने की कोशिश करता है तो अपराधी उस पर गोली चला देते हैं. ऐसा ही मामला जिले के ईचाक थाना क्षेत्र में देखने को मिला है.

7 lakh robbed from merchant in hazaribag
अपराधियों ने दिन-दहाड़े की 7 लाख की लूट

By

Published : Nov 27, 2020, 3:37 PM IST

हजारीबाग: जिले में इन दिनों अपराधी बिना किसी डर के वारदात को अंजाम दे रहे हैं. अपराधी वारदात को अंजाम देकर फरार हो जा रहे हैं. आलम यह है कि अपराधी को स्थानीय लोग पकड़ने की कोशिश कर रहे तो वे बचाने वाले पर गोली तक चला दे रहे हैं. ऐसी ही घटना हजारीबाग के ईचाक थाना क्षेत्र में घटी है.

अपराधी को पकड़ने वाले युवक पर चलाई गोली
हजारीबाग जिले के ईचाक थाना क्षेत्र के दरिया में बाइक सवार तीन अपराधियों ने हथियार के बल पर एक आलू व्यवसायी से करीब 7 लाख रुपए लूट लिए. इसके बाद व्यापारी ने अपने परिचित को फोन कर लूट की जानकारी दी तो, परिचितों ने अपराधियों को पकड़ लिया. इस दौरान एक अपराधी ने उस युवक पर गोली चला दी, जिससे वह घायल हो गया.

ये भी पढ़ें-मैट्रिक और इंटर कंपार्टमेंटल उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन शुरू, विद्यार्थियों को नामांकन में होगी परेशानी

क्षेत्र में दहशत का माहौल

घायल का इलाज हजारीबाग मेडिकल कॉलेज अस्पताल में जारी है. इतना ही नहीं, अपराधी जिस बाइक से लूट की घटना को अंजाम देने आए थे, उस बाइक को भी छोड़ दिया और पकड़ने वाले युवक का बाइक लेकर फरार हो गए. सूचना पाकर मौके पर पहुंची ईचाक पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है. घटना के बाद से क्षेत्र में दहशत का माहौल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details