हजारीबाग: जिले में परामर्शदात्री समिति की बैठक हाल ही में संपंन्न हुई. उपायुक्त डॉ. भुवनेश प्रताप सिंह की अध्यक्षता में जिला स्तरीय परामर्शदात्री समिति की बैठक सूचना भवन सभागार में हुई. बैठक में जिला के विकास से संबंधित सरकार प्रायोजित विभिन्न योजनाओं वार्षिक साख योजना मार्च, 2019-20, साख अनुपात, किसान क्रेडिट कार्ड, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना और स्वयं सहायता समूह पर समीक्षा की गयी.
इस अवसर पर उपायुक्त ने चालू वित्तीय वर्ष में डेयरी, मत्स्य, पशुपालन आदि पर जोर देने की बात कही. इस मौके पर एनएपीएस स्किल्ड पर चर्चा की गई. साथ ही प्रवासी मजदूरों को उद्योग की जानकारी बैंकों द्वारा दिये जाने का निर्देश दिया गया. उपायुक्त ने सभी बैंकों को लगन एंव कार्य क्षमता के साथ कार्य करने की सलाह दी.
बैठक में बताया गया कि वित्तीय वर्ष 2019-20 में जिले के वार्षिक साख योजना के अंतर्गत हजारीबाग जिले में सभी बैंकों के जरिए मार्च 2019-20 तक प्राथमिक क्षेत्र में कुल 651.32 करोड़ का ऋण वितरित किया गया जो जिले के कुल लक्ष्य की उपलब्धि का 62 प्रतिशत रहा.