झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

हजारीबाग में दिल दहलाने वाली घटना, लोटवा डैम में समा गये छह छात्र, सभी के शव बरामद, पूरे इलाके में मातम - Jharkhand news

हजारीबाग के इचाक प्रखंड में छह बच्चों की मौत लोटवा डैम में डूबने से हो गई है. सभी का शव बरामद कर लिया गया है. इस हादसे के बाद पूरे इलाके में मातम का माहौल है. 6 students of drown in Lotwa Dam

6 students of drown in Lotwa Dam
लोटवा डैम में समा गये छह छात्र

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 17, 2023, 6:15 PM IST

लोटवा डैम में समा गये छह छात्र

हजारीबाग:छह दोस्तों की एक साथ डैम में नहाने की हसरत मौत का कारण बन गई. खेल-खेल में एक दोस्त गहरे पानी में डूबने लगा तो उसे बचाने की फिराक में पांच और दोस्त जान गंवा बैठे. अगर सातवां दोस्त सोनु कुमार नहाने के लिए डैम में नहीं गया होता तो शायद छह परिवारों को पता भी नहीं चलता कि उनके कलेजे का टुकड़ा कहां खो गया. बेहद दर्दनाक घटना है. माउंट अमाउंट स्कूल के प्लस टू में पढ़ने वाले सात दोस्त अपने-अपने घरों से स्कूल के लिए निकले थे. रास्ते में अचानक डैम में नहाने का प्लान बन गया. याराना ऐसा कि सभी लोटवा डैम की ओर चल पड़े.

ये भी पढ़ें:रजरप्पा भैरवी नदी में बहे पटना के दो युवक, पुजारी और लोगों की मदद से आधे घंटे में किया गया रेस्क्यू

डैम के एक छोर पर सभी ने स्कूल ड्रेस उतारा और पानी में खेलकूद करने लगे. सोनू तस्वीरें निकाल रहा था. लेकिन पल भर में ही इन छात्रों की खुशी को लोटवा डैम ने लूट ली. देखते ही देखते सुमित कुमार, शिवसागर, इशान सिंह, प्रवीण यादव, रजनीश पांडेय और मयंक पानी में समा गये. उस वक्त का मंजर कैसा रहा होगा, इसकी कल्पना करने भर से रूह कांप जाएगी. अपने दोस्तों को डूबता देख सोनू ने चीख पुखार मचाई. शुक्र था कि उसकी आवाज इचाक गांव के लोगों ने सुन ली. गांव के लोग भागे-भागे पहुंचे, तबतक सभी छह दोस्त पानी में समा चुके थे.

पूरे इलाके में कोहराम मच गया. आसपास के कई गांवों के लोग जमा हो गये. स्थानीय गोताखोर खोजबीन में जुट गये. ग्रामीणों ने एंबुलेंस बुला रखा था. पुलिस भी पहुंच गई थी. लेकिन कोई जिंदा नहीं निकला. सबकी लाशें बाहर आईं. वहां ऐसा मंजर था कि किसी का भी कलेजा फट जाए. पुलिस ने सभी के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details