हजारीबाग:मुफ्फसिल थाना क्षेत्रान्तर्गत के ग्राम ओरिया के पास रांची-बरही मार्ग के फोरलेन पर ओडिशा के राऊरकेला से आ रही एम्बुलेंस बैलेंस बिगड़ने से पलट गई. एम्बुलेंस में 6 लोग समेत एक महिला भी सवार थी. ये लोग अपने किसी परिजन का शव लेकर रजौली कोडरमा जा रहे थे. अचानक ओरिया के रांची- बरही मार्ग के फोरलेन पर हादसा हो गया.
हजारीबाग: शव लेकर जा रही एंबुलेंस दुर्घटनाग्रस्त, 6 घायल - कोरोना संक्रमण
हजारीबाग के मुफस्सिल थाना क्षेत्र में बेकाबू होकर एंबुलेंस पलट गई. इस हादसे में 6 लोग घायल हो गए. एंबुलेंस शव लेकर कोडरमा की ओर जा रही थी.
![हजारीबाग: शव लेकर जा रही एंबुलेंस दुर्घटनाग्रस्त, 6 घायल 6 people injured due to disbalancing ambulance in hazaribag](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-11565368-730-11565368-1619592850157.jpg)
हजारीबाग: एंबुलेंस सवार 6 लोग घायल, शव ले जाने के दौरान संतुलन बिगड़ने से पलटी
ये भी पढ़ें-रांचीः कोरोना संक्रमण को लेकर सीएम हेमंत सोरेन ने बुलाई बैठक
औचक मुफ्फसिल थाना की टीम घटनास्थल पर पहुंची और उन्हें प्राथमिक उपचार के लिए हजारीबाग सदर अस्पताल ले गई. मुफस्सिल थाना प्रभारी ने जानकारी दी कि घायलों को हरसंभव मदद पहुंचाई गई है और उन्हें अब घर भेजने की तैयारी चल रही है. ऐसी संभावना जताई जा रही है कि ड्राइवर नींद में होगा और गाड़ी डिवाइडर से टकरा गई होगी.