हजारीबागः जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमित मरीजों को देखते हुए प्रशासन ने बड़ा कदम उठाया है. जिले के सभी निजी अस्पतालों में 50% बेड कोविड मरीजों के लिए सुरक्षित रखने का आदेश निर्गत किया है. हजारीबाग सदर अनुमंडल पदाधिकारी विद्या भूषण कुमार ने आदेश जारी करते हुए कहा है कि विगत कुछ दिनों में कोविड-19 संक्रमित मरीजों की संख्या में अप्रत्याशित वृद्धि हो रही है.
यह भी पढ़ेंःमधुपुर का महामुकाबलाः सुबह 7 बजे से शुरू होगी वोटिंग, पढ़िए उपचुनाव से जुड़ी पूरी जानकारी
इसके बढ़ते प्रसार को देखते हुए हजारीबाग जिला अंतर्गत सभी निजी अस्पतालों को 50% बेड कोरोना मरीजों के इलाज के लिए सुरक्षित रखने का आदेश दिया गया है.
प्रबंधकों को संक्रमण को देखते हुए अस्पतालों में उपलब्ध बेड/ ऑक्सीजन एवं वेंटिलेटर दुरुस्त करने का भी आदेश दिया गया है. सरकार के निर्देशों के अनुसार अस्पतालों के 50% बेड कोविड-19 मरीजों के लिए आरक्षित करने के आलोक में यह आदेश दिया गया है.
बताते चलें कि हजारीबाग में आज के दिन 1156 संक्रमित मरीज हैं, जिसमें सिर्फ आज शुक्रवार को 182 व्यक्ति संक्रमित पाए गए हैं वही विगत 3 दिनों में सिर्फ हजारीबाग में 15 लोगों की मौत संक्रमण से हुई है.