हजारीबागः जिला के मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत कार और ई-रिक्शा (E-Rickshaw) के बीच जोरदार टक्कर हो गई. इस घटना में 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. कार अनियंत्रित होकर ई-रिक्शा (E-Rickshaw) से टकरा गई. जिसकी वजह से यह हादसा हुआ.
हजारीबाग में कार और ई-रिक्शा की टक्कर, 5 गंभीर रूप से घायल - हजारीबाग में कार और ई रिक्शा की टक्कर
हजारीबाग में एक कार और ई-रिक्शा (E-Rickshaw) के बीच जोरदार टक्कर हो गई. जिसकी वजह से ई-रिक्शा सवार पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया.
इसे भी पढ़ें-गढ़वा में ट्रक-ऑटो की टक्कर से पिता-पुत्र समेत तीन की मौत, सीएचसी में घायलों के एमपीडब्ल्यू से इलाज पर उठे सवाल
हजारीबाग बिष्णुगढ़ रोड में नूतन नगर के पास एक कार और ई-रिक्शा (E-Rickshaw) में जोरदार टक्कर हो गई. इस घटना में ई-रिक्शा पर सवार चालक समेत पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायल में 2 महिला भी शामिल है. जिसे स्थानीय लोगों की मदद से बीच सड़क से हटाया गया. घटना से गाड़ी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई. घटना की सूचना मुफस्सिल पुलिस को दी गई. वहीं पुलिस घायलों की पहचान करने में भी जुट गई है, ताकि उनके परिजनों को सूचना दी जा सके.