हजारीबाग:बरही थाना क्षेत्र के तिलैया रोड स्थित न्यू श्याम होटल में एक कर्मचारी की संदेहास्पद मौत के मामले में पुलिस ने 5 लोगों को हिरासत में लिया है और पूछताछ कर रही है. 28 फरवरी को होटल में काम करने वाले वीरेंद्र चौबे का शव होटल के स्टाफ रूम से बरामद हुआ था.
यह भी पढ़ें:दो भाइयों ने बसाया था वासेपुर, जानिये इसके पीछे की पूरी कहानी
परिजनों ने होटल मालिक पर लगाया हत्या का आरोप
इस मामले मे मृतक के परिजनों ने होटल मालिक विनय साव सहित तुरीया टोला निवासी शशि साव, सुजल साव, गुरारी तूरी, राधे तूरी, अजय तूरी पर हत्या का आरोप लगाया है. परिजनों का कहना है कि सरिया से पीट-पीटकर वीरेंद्र की हत्या की गई है. परिजनों का यह भी आरोप है कि वीरेंद्र को डरा धमकाकर बिना पैसा दिए मजदूरी कराया जा रहा था.
होटल मालिक ने कहा-नशे में था वीरेंद्र
वहीं, इस मामले में होटल संचालक का कहना है कि वीरेंद्र उस दिन अपने दोस्तों के साथ बाहर गया था. जब वह वापस लौटा तब नशे में था. उसे सोने के लिए कमरे में जाने को कहा. बाद में स्टाफ को कहकर उसे उठाने भेजा तब उसकी मौत का पता चला. वीरेंद्र को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.