हजारीबागः जिला पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने 5 अपराधियों को गिरफ्तार किया है. ये अपराधी चोरी, मोबाइल छिनतई की घटना में सम्मिलित थे. पुलिस ने बताया कि इनकी गिरफ्तारी से 1 दर्जन से अधिक मामलों का खुलासा होगा. हाल के दिनों में हजारीबाग में चोरी और छिनतई की घटना काफी बढ़ गई थी. जिसके बाद ये पुलिस के लिए बड़ी कामयाबी मानी जा रही है.
हजारीबागः चोरी और छिनतई करने वाले 5 अपराधी गिरफ्तार
हजारीबाग में पुलिस को अपराध नियंत्रण करने को लेकर बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने चोरी और छिनतई की घटना को अंजाम देने वाले 5 अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, अपराधियों की गिरफ्तारी से कई इलाकों में अपराध की घटनाओं पर लगाम लगेगी.
ये भी पढ़ें-रांची में जमीन विवाद में व्यक्ति की गोली मारकर हत्या, मामले की जांच में जुटी पुलिस
हजारीबाग के सेनेटरी की दुकान में चोरी के मामला सामने आया था. जिसमें पुलिस ने 3 लोगों को गिरफ्तार किया. जिनके पास से भारी मात्रा में चोरी का सामान बरामद किया गया है. पुलिस ने बताया कि गिरफ्तारी से क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम होगी. वहीं, जिन लोगों का मोबाइल हाल के दिनों में लूटा गया है पुलिस उनसे संपर्क कर रही है. ईएमआई नंबर मिलान कर उन्हें मोबाइल भी वापस किया जाएगा. पुलिस को एक अपराधी की गिरफ्तारी सीसीटीवी कैमरे के मदद से हुई है.