झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

हजारीबागः चोरी और छिनतई करने वाले 5 अपराधी गिरफ्तार

हजारीबाग में पुलिस को अपराध नियंत्रण करने को लेकर बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने चोरी और छिनतई की घटना को अंजाम देने वाले 5 अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, अपराधियों की गिरफ्तारी से कई इलाकों में अपराध की घटनाओं पर लगाम लगेगी.

गिरफ्तार अपराधी

By

Published : Jul 20, 2019, 7:43 PM IST

हजारीबागः जिला पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने 5 अपराधियों को गिरफ्तार किया है. ये अपराधी चोरी, मोबाइल छिनतई की घटना में सम्मिलित थे. पुलिस ने बताया कि इनकी गिरफ्तारी से 1 दर्जन से अधिक मामलों का खुलासा होगा. हाल के दिनों में हजारीबाग में चोरी और छिनतई की घटना काफी बढ़ गई थी. जिसके बाद ये पुलिस के लिए बड़ी कामयाबी मानी जा रही है.

देखें पूरी खबर
एसपी के निर्देश पर एक विशेष टीम का गठन किया गया. पुलिस ने 5 अपराधियों को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि 5 अपराधी 3 अलग-अलग घटनाओं में गिरफ्तार किए गए हैं. पुलिस ने आसिफ अंसारी को लोहहिघना थानाक्षेत्र से गिरफ्तार किया. जिसके निशानदेही पर एक निजी स्कूल से चोरी के 4 पंखे बरामद किए गए. वहीं, 16 जुलाई की रात युवकों ने एक महिला का मोबाइल और पर्स छीना था. इस मामले में पुलिस ने 2 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया. उसकी निशानदेही पर 1 दर्जन से अधिक मोबाइल बरामद किए गए. पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि वह मटवारी, बड़ा बाजार, झील, हुरहुरू कुल्लू इलाके में लोगों का मोबाइल छिना करते थे.

ये भी पढ़ें-रांची में जमीन विवाद में व्यक्ति की गोली मारकर हत्या, मामले की जांच में जुटी पुलिस

हजारीबाग के सेनेटरी की दुकान में चोरी के मामला सामने आया था. जिसमें पुलिस ने 3 लोगों को गिरफ्तार किया. जिनके पास से भारी मात्रा में चोरी का सामान बरामद किया गया है. पुलिस ने बताया कि गिरफ्तारी से क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम होगी. वहीं, जिन लोगों का मोबाइल हाल के दिनों में लूटा गया है पुलिस उनसे संपर्क कर रही है. ईएमआई नंबर मिलान कर उन्हें मोबाइल भी वापस किया जाएगा. पुलिस को एक अपराधी की गिरफ्तारी सीसीटीवी कैमरे के मदद से हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details