हजारीबाग: जिले के पेलावल थाना अंतर्गत गोदखर गांव में बलीबांध तालाब में डूबने से 5 बच्चे की मौत हो गई, जिसमें 4 बच्ची और एक बच्चा शामिल है. बताया जा रहा है कि एक बच्चा तालाब में नहाने के लिए गया था और डूबने लगा. उसे बचाने के लिए चार बच्ची तालाब में कूद गई और चारों डूब गई. आनन-फानन में पांचों बच्चों को निकाल कर हजारीबाग मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने सभी को मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद गांव में मातम का माहौल है. पुलिस ने सभी शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
हजारीबाग: तालाब में डूबने से 5 बच्चे की मौत, एक बच्चे को बचाने 4 बच्चियों ने लगाई थी छलांग - 5 बच्चों की मौत
हजारीबाग के पेलावल थाना क्षेत्र के गोदखर गांव में दिल दहलाने वाली घटना घटी है, जहां तालाब में डूबने से 5 बच्चों की मौत हो गई. घटना के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
इसे भी पढ़ें:हजारीबागः जमीन विवाद मे दो पक्षों में खूनी झड़प, 5 महिला समेत 13 घायल
कटकमसांडी अंचल पदाधिकारी अनिल कुमार सिंह ने बताया कि यह एक दुखद घटना है, प्रशासन के ओर से मृतक के परिजनों को सरकारी प्रावधान के तहत आपदा फंड से मदद दी जाएगी. उन्होंने कहा कि नहाने के लिए सभी बच्चे तालाब गए थे, नहाने के दौरान घटना घटी है. वहीं पीड़ित परिजनों ने बताया कि बच्चा तालाब में डूब रहा था और उसे बचाने के लिए 4 बच्ची तालाब में गई और वह भी डूब गई. उन्होंने तालाब निर्माण पर भी सवाल खड़ा किया है. उन्होंने कहा है कि जैसे-जैसे तालाब बनाया गया, तालाब में जहां -तहां बड़े-बड़े गड्ढे हैं, जिससे यह घटना घटी है. डूबने वालों में दुर्गा कुमारी, निकिता कुमारी, रिया कुमारी, काजल कुमारी, और रिसु कुमार शामिल है.