झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

हजारीबाग में दो दिनों में 4 लोगों की मौत, छाया मातम - हजारीबाग में चार लोगों की मौत

हजारीबाग में दो दिनों के अंदर अलग-अलग गांव में चार लोगों की मौत हो गई, जिससे गांव का माहौल मातम में बदल गया है.

4-people-died-in-hazaribag
शव जलाते लोग

By

Published : Apr 30, 2021, 9:57 AM IST

हजारीबाग: चौपारण पंचायत जगदीशपुर के ग्राम पीपरा में अलग-अलग कारणों से दो दिन में चार व्यक्ति की मौत हो गई, जिससे गांव में शोक की लहर है.

ये भी पढ़ें-हजारीबागः पुलिस की पिटाई से शख्स की मौत, शादी समारोह में जा रहा था परिवार

एक बुर्जुग महली की मौत

पहली घटना 28 अप्रैल को घटी, जिसमें सुमित्रा देवी (70), पति सुधीर राय की मौत रांची में हो गई. वह अपनी बेटी के घर रांची में ही रह रही थी और शुगर और हार्ट की बीमारी से ग्रसित थी. उसका इलाज अस्पताल में चल रहा था. इसी दौरान उसकी मौत हो गई. उसका दाह संस्कार रांची में ही कर दिया गया.

ट्रक चालक की मौत

वहीं, दूसरी घटना 29 अप्रैल को घटी, जिसमें भोला साव (50) पिता बैजनाथ साव की मौत हो गई. वे ट्रक चालक थे और अपने ट्रक को भदोही (वाराणसी) में खड़ा किया था. इसी बीच पीछे से कोई दूसरे ट्रक ने टक्कर मार दी, जिससे चालक भोला साव की मौत हो गई.

जिले में और दो मौतें हुई. रेखा देवी (75) पति गोबिंद राम की मौत घर पर ही सामान्य मौत हुई. हालांकि वे शुगर समस्या से ग्रसित थीं. इसी तरह राघो राम पिता स्व गुंडो राम भी नहीं रहे. वे लगभग 101 साल के बुजुर्ग थे और आंखों से दृष्टिहीन थे. इन तीनों का दाह संस्कार बराकर नदी घाट पर अलग-अलग किया गया. इस घटना से पूरे गांव सहित आसपास के क्षेत्रों में भी शोक की लहर है.

दो दिन में एक ही गांव से चार व्यक्ति की मौत पर मुखिया सह प्रधान बबिता देवी और भाजपा मंडल (पूर्वी) अध्यक्ष सुरेश कुमार साव ने गहरा दुःख व्यक्त किया. परिजनों से मिलकर हरसंभव मदद करने का आश्वासन दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details