हजारीबाग: लोकनायक जयप्रकाश नारायण केंद्रीय कारा हजारीबाग राज्य का सबसे सुरक्षित जेल में एक माना जाता है. जहां खूंखार अपराधी और हार्डकोर नक्सलियों को रखा जाता है. ऐसे में यहां सुरक्षा व्यवस्था भी पुख्ता हो यह महत्वपूर्ण है. लेकिन हजारीबाग में एक सुरक्षाकर्मी के पास से ही मोबाइल फोन बरामद किया गया है जो जेल के अंदर ले जाने की फिराक में था. ऐसे में सुरक्षा व्यवस्था पर सवालिया निशान खड़ा हो गया है.
हजारीबाग जेल की सुरक्षा में चूक! 4 मोबाइल अंदर ले जाते सिपाही पकड़ाया - हजारीबाग खबर
लोकनायक जयप्रकाश नारायण केंद्रीय कारा हजारीबाग के सुरक्षाकर्मी के पास से 4 मोबाइल जब्त किया गया है. जेल अधीक्षक कुमार चंद शेखर ने बताया कि सिपाही शत्रुघन कुमार को निलंबित करने की अनुशंसा की जा रही है.
ये भी पढ़ें-रामगढ़ जेल में छापेमारी, तीन घंटे चला अभियान
लोकनायक जयप्रकाश नारायण केंद्रीय कारा हजारीबाग में जेल ड्यूटी पर चेकिंग के दौरान सिपाही के पास से दो एंड्रॉयड और दो कीपैड मोबाइल जब्त किया गया है. जानकारी के अनुसार जेल अधीक्षक कुमार चंद्रशेखर जेल में ड्यूटी पर जाने वाले सिपाहियों की चेकिंग कर रहे थे. इसी दौरान सिपाही शत्रुघ्न ठाकुर का व्यवहार संदिग्ध लगा. ऐसे में उन्होंने उसकी जांच की. जांच करने के दौरान जूते की स्क्रीनिंग कराई जा रही थी तभी मोबाइल फोन बरामद किया गया है. जेल अधीक्षक कुमार चंद शेखर ने बताया कि सिपाही शत्रुघन कुमार को निलंबित करने की अनुशंसा की जा रही है.
4 दिन पहले पूरे राज्य भर में एक साथ विभिन्न कारा में छापेमारी की गई थी. इस दौरान लोकनायक जयप्रकाश नारायण केंद्रीय कारा हजारीबाग में भी छापेमारी की गई. लेकिन उस छापेमारी के दौरान किसी भी तरह का आपत्तिजनक सामान बरामद नहीं किया गया था. ऐसे में यह कहा जा रहा था कि यहां सुरक्षा के चाक-चौबंद व्यवस्था है. बीते दिन हजारीबाग उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक ने भी बैठक कर हजारीबाग में लॉयन ऑर्डर की समीक्षा की थी. इस दौरान विशेष रूप से कहा गया था कि जेल के अंदर जो अपराधी हैं उन पर विशेष रूप से नजर रखी जाए और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम भी किए जाएं.
जिस तरह से आज लोकनायक जयप्रकाश नारायण केंद्रीय कारा हजारीबाग में मोबाइल ले जाता हुआ सुरक्षाकर्मी पकड़ाया है. यह कई सवाल खुद में खड़ा करता है कि किसके भरोसे जेल सुरक्षित रखा जाए.