हजारीबाग: चौपारण थाना के सियरकोनी में सड़क हादसे में 4 लोग घायल हो गए जबकि एक की हालत गंभीर बनी हुई है. हादसा अनियंत्रित कार के दुर्घटनाग्रस्त होने से हुआ. खबर के मुताबिक डिवाइडर से टकराकर कार पलट गई, जिसमें 6 साल की माही कुमारी, 2 साल का मयंक कुमार, 35 साल के उमेश ठाकुर और 23 साल की गीता कुमारी घायल हो गई हैं, सभी घायल एक ही परिवार के सदस्य हैं. जिन्हे प्राथमिक उपचार के बाद इलाज के लिए हजारीबाग रेफर कर दिया गया है.
अनियंत्रित कार हुई दुर्घटनाग्रस्त दो बच्चे सहित 4 घायल, एक की हालत गंभीर - 4 injured in car crash in chauparan
हजारीबाग के चौपारण में एक अनियंत्रित कार के दुर्घटनाग्रस्त होने से 4 लोग घायल हो गए, जबकि एक की हालत गंभीर है. सभी घायलों को इलाज के लिए हजारीबाग रेफर कर दिया गया है.
कार दुर्घटनाग्रस्त, 4 घायल
ये भी पढ़ें- पलामूः बोलेरो की टक्कर से दो युवकों की मौत, शादी के कार्ड बांटकर लौट रहे थे
जानकारी के अनुसार, हादसे के बाद स्थानीय लोग तुरंत मदद के लिए पहुंचे और घायलों को पास के अस्पताल पहुंचाया. वहां प्राथमिक उचार के बाद सबको छुट्टी दे दी गई जबकि एक की स्थिति को देखते हुए हजारीबाग रेफर कर दिया गया.