हजारीबाग: गोरहर थाना क्षेत्र में 9 फरवरी की रात कुछ बदमाशों ने एक स्कॉर्पियो वाहन में आग लगा दी थी. स्कार्पियो बासुदेव महतो की है. जो जेएमएम केंद्रीय कार्य समिति सदस्य हैं.
जेएमएम नेता की गाड़ी में आगजनी की घटना का उद्भेदन, चार लोग गिरफ्तार - DSP Manish Kumar
हजारीबाग में जेएमएम केंद्रीय कार्यसमिति के सदस्य बासुदेव महतो की स्कॉर्पियो वाहन में आग लगा दी गई थी. घटना 9 फरवरी की रात की है. पुलिस ने इस घटना का उद्भेदन कर 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. घटना में इस्तेमाल की गई स्फिट गाड़ी को भी जब्त किया गया है.
ये भी पढ़ें-18 फरवरी से रामोजी फिल्म सिटी में पर्यटक कर सकेंगे सैर, जानें इस बार क्या है खास
मामले को लेकर डीएसपी मनीष कुमार ने बताया कि बासुदेव महतो जो गोरहर के जेएमएम नेता है उनकी स्कॉर्पियो गाड़ी को जला दिया गया था. गोरहर थाना कांड संख्या 9/21 में नामजद अभियुक्त बनाया गया था. पुलिस ने घटना का उद्भेदन कर 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. घटना के आरोपी रामदेव पासवान, मुकेश महतो जो उसी गांव के रहने वाले हैं. इनकी निशानदेही पर सीतराम पासवान, रामचंद्र पासवान को भी गिरफ्तार किया गया है. घटना में इस्तेमाल की गई स्फिट गाड़ी को भी जब्त किया गया है.