हजारीबागः सरकार की ओर से कोरोना विशेष टीकाकरण अभियान के प्रथम दिन जिले के चौपारण प्रखंड के विभिन्न टीकाकरण सेंटरों पर कुल 363 लोगों को टीका दिया गया. सरकार के आदेशानुसार 4 अप्रैल से 14 अप्रैल तक कोरोना विशेष टीकाकरण अभियान चलेगा. जिले में अभियान के पहले दिन 8 पंचायत कोरोना का टीका दिया गया.
इसे भी पढ़ें-गढ़वा में 70 हजार लोगों को दी गई कोरोना वैक्सीन, 1 अप्रैल से 45 वर्ष और उससे अधिक उम्र के लोगों को लगेगा टीका
टीकाकरण कराने के प्रति लोगों में उत्साह की कमी
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के नोडल पदाधिकारी डॉ धीरज कुमार ने बताया कि प्रखंड के सीएचसी चौपारण में 40, चोरदाहा में 10, बेला में 40, चयकला में 13, यवनपुर में 60, दादपुर 60, झापा 50 और दैहर में 90 लोगों ने कोरोना का टीका लिया. इसमें 45 साल से 59 साल आयु वर्ग में 179 और 60 साल से ऊपर आयु वर्ग में 161 लोग शामिल हैं.
डॉ धीरज ने बताया कि टीकाकरण अभियान के दौरान उन्होंने सभी टीकाकरण केंद्रों का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान पाया गया कि टीकाकरण कराने के प्रति लोगों में उत्साह की कमी है. इसके लिए डॉ धीरज कुमार ने सभी जन प्रतिनिधियों, सामाजिक राजनितिक कार्यकर्ताओं और आम जनों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना का खतरा एक बार फिर दस्तक दिया है, इसलिए सभी लोग इसकी जिम्मेदारी लेते हुए टीकाकरण कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग करें.