झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

हजारीबागः वज्रपात से 3 महिलाएं जख्मी, अस्पताल में चल रहा इलाज

हजारीबाग जिले के इचाक थाना क्षेत्र के बरकाकला पंचायत के खुटरा खैरबाध में वज्रपात में तीन महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गई हैं. तीनों को बेहतर इलाज के लिए हजारीबाग मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया है.

3 women injured due to Thunderclap in Hazaribag
हजारीबाग में वज्रपात से 3 महिलाएं घायल

By

Published : Jul 19, 2020, 4:35 PM IST

हजारीबाग: जिले के इचाक थाना अंतर्गत बरकाकला पंचायत के खुटरा खैराबाध में वज्रपात गिरने से तीन महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गई हैं. दरअसल, तुलेश्वर महतो खेत में खेती का काम चल रहा था. जिसमें 12 महिलाएं लगी हुई थी. अचानक जोरदार बारिश के साथ बिजली कड़की और खेत में रोपा कर रहीं 3 महिलाओं को अपनी चपेट में ले लिया. घायल अवस्था में उन्हें स्थानीय अस्पताल में लाया गया और इसके बाद तीनों महिलाओं को बेहतर इलाज के लिए हजारीबाग मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया है.

ये भी पढ़ें: झारखंड में अब तक 5,399 लोग हुए कोरोना संक्रमित, 48 लोगों की हुई मौत

28 तक मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया

जो घायल हुई हैं, उनके नाम पिंकी देवी, रेखा देवी और सुनीता देवी हैं. सभी स्थानीय महिलाएं हैं. बता दें कि पिछले 48 घंटों में पूरे राज्य में मानसून की स्थिति कमजोर रही है. इससे राज्य में कुछ स्थानों को छोड़कर कहीं भी तेज बारिश नहीं हुई, लेकिन मौसम विभाग के द्वारा 18 से 23 जुलाई तक के लिए अलर्ट जारी किया गया है. रांची और आसपास के इलाकों में बारिश होगी. मौसम विभाग ने 18, 19 और 22, 23 जुलाई को येलो अलर्ट और 20, 21 तारीख को ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इसके साथ ही पांच दिनों तक पूरे राज्य में वज्रपात की संभावना भी जारी की गई है. मौसम विभाग के अनुसार 20 जुलाई को झारखंड के उत्तर पूर्व में और 21 जुलाई को उत्तर पूर्व और मध्यवर्ती इलाके में एक-दो स्थानों पर भारी बारिश का अनुमान है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details