झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

झारखंड-बिहार सीमा क्षेत्र से चोरी की 3 बाइक और पीकअप वैन बरामद, एक गिरफ्तार - हजारीबाग में लॉकडाउन

हजारीबाग में पुलिस ने छापेमारी कर झारखंड-बिहार सीमा से चोरी की 3 बाइक और अन्य वाहन जब्त किया है. वहीं, बरही डीएसपी मनीष कुमार ने बताया कि इस दौरान एक को गिरफ्तार किया गया है और बाकी की तलाश जारी है.

hazaribag police recovered stolen items
पुलिस को मिली बड़ी सफलता

By

Published : May 4, 2020, 11:44 AM IST

हजारीबाग: जिला पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. जिसने चोरी की तीन मोटरसाइकिल, अल्टो गाड़ी और पिकअप बरामद किया है. पुलिस को यह सफलता झारखंड और बिहार के सीमावर्ती क्षेत्र चौरादाहा से मिली है.

बरही डीएसपी मनीष कुमार का बयान

लॉकडाउन पालन करवाने में पुलिस दिन-रात लगातार मेहनत कर रही है. वहीं, अपराधी भी अपराध करने से परहेज नहीं कर रहे हैं. हजारीबाग के चौपारण पुलिस ने सफलता हासिल किया है. वहीं, चौपारण पुलिस ने हजारीबाग-बिहार बॉर्डर चौरदाहा से पुलिस ने 3 बाइक, 1 ऑल्टो कार और 1 पिकअप वैन बरामद किया है. बरही डीएसपी मनीष कुमार ने बताया कि हजारीबाग एसपी कार्तिक एस के आदेशानुसार कार्रवाई की गई.

ये भी पढ़ें- लॉकडाउन तोड़ने वालों को पहचान कर पुलिस को बताएंगे पार्षद, बनाया गया विशेष SOP

उन्होंने बताया कि इस घटना में ग्राम चोरदाहा के मनु पासवान पिता स्व बुधन पासवान, सुरेन्द्र पासवान पिता स्व भवानी पासवान, सूरज कुमार पासवान पिता युगल पासवान शामिल हैं. इन्हीं तीनों के घर से चोरी की वाहन बरामद किया गया है. जिसमें सूरज कुमार पासवान को गिरफ्तार किया गया है, बाकी दो फरार हैं. उसके विरुद्ध सघन छापेमारी जारी है. इससे पहले भी पुलिस ने इस क्षेत्र से चोरी की गाड़ी बरामद की है .ऐसे में एक बार फिर पुलिस पूरी शक्ति के साथ सघन अभियान चलाने की बात कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details