झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

हजारीबाग में ट्रैक्टर-ट्रक की टक्कर में 3 की मौत, मरने वालों में बिहार के लोग भी शामिल

हजारीबाग में ट्रैक्टर और ट्रक की जोरदार टक्कर हो गई, जिससे तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है. वहीं, हादसे में दो लोग घायल हो गए हैं.

3 people dead in road accident in hazaribag
हजारीबाग में रफ्तार का कहर, ट्रैक्टर-ट्रक की टक्कर में 3 लोगों की मौत

By

Published : Jul 5, 2021, 8:34 PM IST

Updated : Jul 5, 2021, 10:09 PM IST

हजारीबाग:लहु पीती एनएच-2 सड़क पर दुर्घटना में घटनास्थल पर तीन लोगों की मौत हो गई. वहीं 2 लोग गंभीर रुप से घायल हो गए हैं. ट्रैक्टर गोरहर थाना क्षेत्र (Gorhar Police Station Area) से बांस का बली लादकर बिहार के बाराचट्टी (Barachatti) जा रहा था. इसी बीच पीछे से एक ट्रक ने धक्का मार दिया. धक्का मारने के बाद ट्रक भी पलट गया.

इसे भी पढ़ें-खूंटी: हादसों से भरा रहा रविवार का दिन, अलग-अलग हादसों में 4 लोगों की मौत

एएसआई ने दी जानकारी

इस संबंध में जानकारी देते हुए एएसआई अनिल कुमार मिश्रा ने बताया कि एनएच-2 पर दनुवां घाटी (Danuwan Valley) स्थित हथिया बाबा मंदिर (Hathiya Baba Temple) के पास ट्रैक्टर में ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी. ट्रैक्टर चालक अशोक महतो (32) पिता चेतलाल महतो, गोरहर, थाना गोरहर, जिला हजारीबाग, संतोष तुरी (33) पिता महेन्द्र तुरी और तुला तुरी (19) पिता स्व. गणपत तुरी, ग्राम तेतरिया, थाना बाराचट्टी, जिला गया (बिहार) की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. वहीं खेलावन तुरी (42) और शम्भु तुरी (36) दोनों ग्राम तेतरिया, थाना बाराचट्टी, जिला गया (बिहार) गंभीर रूप से घायल हो गए.

घायलों का इलाज जारी

घायलों को एनएचएआई (NHAI) के एम्बुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र (Community Health Centre) चौपारण लाया गया. वहां डॉ. दिनेश कुमार एकलव्य ने स्वास्थ्यकर्मी रंधीर कुमार राणा के सहयोग से घायलों को प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया. हादसे की खबर सुनते ही थाना प्रभारी बिनोद तिर्की (Police station in-charge Binod Tirkey) पुलिस बल के साथ पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर थाना ले आए और पोस्टमॉर्टम (Postmortem) के लिए हजारीबाग भेज दिया.

Last Updated : Jul 5, 2021, 10:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details