हजारीबागः जिले के चौपारण थाना पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने दनुआ घाटी से दो अलग-अलग मामले में 3 व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. साथ ही पुलिस ने गिरफ्तार व्यक्तियों के पास से डोडा भी बरामद किया है.
72 किलो डोडा बरामद
इस संबंध में बरही डीएसपी मनीष कुमार ने पत्रकारों को बताया कि चौपारण पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि बरही से डोडा लोड कर एक पिकअप वैन पंजाब जा रही है. सूचना के आधार पर पुलिस ने वाहनों की चेकिंग शुरू की. इस दौरान पुलिस ने एक वाहन को खदेड़ कर रोका, जिसमें से 72 किलो डोडा बरामद किया गया. साथ ही पुलिस ने मौके से एक व्यक्ति को भी गिरफ्तार कर लिया.