झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

झारखंड के मांडू सीट पर हो रहा है दिलचस्प मुकाबला, तीन भाइयों के बीच है टक्कर - 3 brothers will contest election from Mandu vidhan sabha seat

हजारीबाग के मांडू विधानसभा सीट की रणभूमि काफी दिलचस्प होने वाली है. इस सीट से एक ही परिवार के तीन भाई चुनावी मैदान में है. वहीं, तीनों ने जीत का दावा किया है. जिसके बाद तीनों भाईयों ने चुनावी रणनीति बनानी शुरू कर दी है.

डिजाइन ईमेज

By

Published : Nov 21, 2019, 8:07 PM IST

हजारीबाग: जिले के मांडू विधानसभा का रणभूमि काफी दिलचस्प होने जा रहा है. इस सीट से एक ही घर के तीन भाई चुनावी दंगल में उतरे हैं. तीनों भाइयों ने यह दावा किया है कि इस बार मांडू की जनता उन्हें जीत दर्ज करा सदन तक भेजेगी.

देखें पूरी खबर

मांडू विधानसभा से वर्तमान विधायक जयप्रकाश भाई पटेल भारतीय जनता पार्टी से उम्मीदवार है. वहीं, उनके बड़े भाई राम प्रकाश भाई पटेल झारखंड मुक्ति मोर्चा से चुनाव लड़ रहे हैं और तीसरे भाई चंद्रनाथ भाई पटेल झारखंड विकास मोर्चा से चुनावी दंगल में हैं. एक ही परिवार से 3 लोगों ने चुनावी ताल ठोका है. एक ही घर से 3 अलग-अलग उम्मीदवारों की अलग अलग रणनीति बन रही है.

ये भी देखें- शिवसेना ने झारखंड चुनाव में पेश की दावेदारी, बगोदर सीट पर उतारा उम्मीदवार

जयप्रकाश भाई पटेल ने दावा किया है कि वह टेकलाल बाबू के सिद्धांतों पर चल रहे हैं और उनके आशीर्वाद से वह चुनाव जीतेंगे. जयप्रकाश भाई पटेल ने कहा कि भले ही बड़ा भाई चुनाव में उतरा है, लेकिन पिता की राजनीति विरासत मिली है और इस विरासत का लाभ चुनाव में भी मिलेगा. उनका कहना है कि यह भाइयों की लड़ाई नहीं है, यह सिद्धांतों और नीति की लड़ाई है. सिद्धांत और नीति सिर्फ और सिर्फ जेपी भाई पटेल के पास है और विपक्षियों की जमानत भी इस बार जब्त हो जाएगी.

ये भी देखें- विधानसभा चुनाव को लेकर अलर्ट पर प्रशासन, शीर्ष नक्सली नेताओं को टारगेट करेगी पुलिस

वहीं, राम प्रकाश भाई पटेल ने कहा कि जयप्रकाश भाई पटेल ने मांडू की जनता को धोखा दिया है और इस बार मांडू की जनता सबक सिखाएगी. जयप्रकाश भाई पटेल के बड़े भाई राम प्रकाश भाई पटेल ने कहा कि जो भी टेक लाल बाबू के सिद्धांत को ठेंस पहुंचाएगा उसे जनता माफ नहीं करेगी. जयप्रकाश ने आखिर कैसे बीजेपी का दामन थामा यह भी एक बड़ा सवाल है और इसका जवाब सिर्फ और सिर्फ जेपी दे सकते है.

तीसरे चचेरे भाई चंद्रनाथ भाई पटेल झारखंड विकास मोर्चा की टिकट से चुनाव लड़ रहे है. उनका कहना है कि क्षेत्र में अब लोग यह पूछते भी है कि एक ही परिवार से तीन-तीन भाई चुनाव में लड़ रहा है. लेकिन, जनता मुझे ही वोट देके सदन भेजेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details