हजारीबागः एक साल की ट्रेनिंग के बाद अवर पुलिस निरीक्षकों को शपथ दिलाई गई. इस दौरान झारखंड पुलिस अकादमी में पारण परेड का आयोजन किया गया. जिसमें सूबे के मुख्यमंत्री रघुवर दास शामिल हुए. अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि पुलिस निरीक्षक जहां भी पदस्थापित होंगे, वहां मेहनत और ईमानदारी के साथ सेवा देंगे. राज्य को युवा पदाधिकारियों से बहुत उम्मीद है.
रघुवर दास का संबोधन
मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि झारखंड को उग्रवाद विरासत में मिली है, लेकिन उग्रवाद और अपराध को समाप्त करना सरकार की प्राथमिकता है. उन्होंने कहा कि इस बार साइबर क्राइम पर ट्रेनिंग के दौरान विशेष जोर दिया गया है. इस अपराध ने अपना दायरा भी बढ़ाया है. उन्होंने हजारीबाग के झारखंड पुलिस अकादमी, पदमा पुलिस ट्रेनिंग सेंटर को और भी अधिक विकसित करने की बात कही.
उन्होंने कहा कि यह गर्व की बात है कि इस संस्थान ने पूरे देश में पूर्वोत्तर क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ प्रशिक्षण का गौरव पाया है. आगे भी इसे विकसित किया जाएगा. उन्होंने स्पष्ट किया कि सुशासन के लिए अपराध, भ्रष्टाचार मुक्त राज्य सबसे महत्वपूर्ण है और अगर सभी अधिकारी ईमानदारी के साथ काम करेंगे तो सुशासन राज्य स्थापित होगा. उन्होंने कहा कि पुलिस निरीक्षकों के परिजनों के लिए भी आज खुशी का पल है. उनके बच्चों को राज्य समेत देश की सुरक्षा की जिम्मेवारी मिल रही है.