झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

हजारीबागः विधायक समेत 25 लोगों की हुई कोरोना जांच, रिपोर्ट का इंतजार - हजारीबाग में विधायक का करीबी कोरोना संक्रमित

हजारीबाग में कोरोना को लेकर प्रशासन गंभीर है. शहर में आम से लेकर खास लोग कोरोना की चपेट में आ रहे हैं. प्रशासन ने सदर विधायक समेत उनके 25 नजदीकी लोगों की कोरोना जांच के लिए सैंपल लिया. अब सभी को इस जांच रिपोर्ट का इंतजार है.

कोरोना जांच
कोरोना जांच

By

Published : Jul 13, 2020, 8:56 PM IST

हजारीबागःजिले में कोरोना का खौफ लगातार बढ़ रहा है. जिले में कोरोना मरीजों की तादाद तेजी से बढ़ रही है. हालांकि प्रशासन एहतियात के तौर पर सभी कदम उठा रहा है. न केवल आम बल्कि खास लोग कोरोना की चपेट में आ रहे हैं. जिले के सदर विधायक मनीष जायसवाल के बेहद ही करीबी संक्रमित पाए गए हैं. अब विधायक समेत उनके पूरे परिवार और नजदीकी लोगों का सैंपल टेस्ट के लिए लिया गया. इस कारण विधायक का पूरा परिवार और उनके 25 नजदीकी लोगों की कोरोना जांच के लिए सैंपल लिया गया. अपने मित्र के कोरोना संक्रमित होने के बाद सामाजिक सुरक्षा के दृष्टिकोण से विधायक सेल्फ क्वारेंटाइन में चले गए है. कलेक्शन टीम में एचएमसीएच के चिकित्सक डॉ. ओमप्रकाश, लैब टेक्नीशियन अमलेश कुमार और अरविंद कुमार शामिल रहे.


सदर विधायक मनीष जायसवाल ने कहा कि रिपोर्ट आने तक खुद को एकांतवास में ही रखूंगा. उन्होंने आम लोगों से भी अपील करते हुए कहा कि हजारीबाग में कोरोना अपनी चरम की ओर बढ़ रहा है. कोरोना के प्रकोप से बचाव के लिए सरकार के मापदंडों को जरूर अपनाएं. उन्होंने यह भी कहा कि इस महामारी में सतर्कता ही एकमात्र बचाव है.

यह भी पढ़ेंःदेवघर के पालोजोरी प्रखंड के BDO की जमशेदपुर में संदिग्ध मौत, पटरी पर मिली लाश


हजारीबाग में विगत 2 दिनों से कोरोना संक्रमण का दायरा बढ़ता जा रहा है. आलम यह है कि शहर के नामचीन लोग भी पॉजिटिव पाए गए हैं. ऐसे में हजारीबाग सदर विधायक मनीष जायसवाल के बेहद करीबी माने जाने वाले एक शख्स भी संक्रमित हो गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details