हजारीबागःजिले में कोरोना का खौफ लगातार बढ़ रहा है. जिले में कोरोना मरीजों की तादाद तेजी से बढ़ रही है. हालांकि प्रशासन एहतियात के तौर पर सभी कदम उठा रहा है. न केवल आम बल्कि खास लोग कोरोना की चपेट में आ रहे हैं. जिले के सदर विधायक मनीष जायसवाल के बेहद ही करीबी संक्रमित पाए गए हैं. अब विधायक समेत उनके पूरे परिवार और नजदीकी लोगों का सैंपल टेस्ट के लिए लिया गया. इस कारण विधायक का पूरा परिवार और उनके 25 नजदीकी लोगों की कोरोना जांच के लिए सैंपल लिया गया. अपने मित्र के कोरोना संक्रमित होने के बाद सामाजिक सुरक्षा के दृष्टिकोण से विधायक सेल्फ क्वारेंटाइन में चले गए है. कलेक्शन टीम में एचएमसीएच के चिकित्सक डॉ. ओमप्रकाश, लैब टेक्नीशियन अमलेश कुमार और अरविंद कुमार शामिल रहे.
सदर विधायक मनीष जायसवाल ने कहा कि रिपोर्ट आने तक खुद को एकांतवास में ही रखूंगा. उन्होंने आम लोगों से भी अपील करते हुए कहा कि हजारीबाग में कोरोना अपनी चरम की ओर बढ़ रहा है. कोरोना के प्रकोप से बचाव के लिए सरकार के मापदंडों को जरूर अपनाएं. उन्होंने यह भी कहा कि इस महामारी में सतर्कता ही एकमात्र बचाव है.