हजारीबाग:जिले के टाटीझरिया प्रखंड में अलग-अलग 4 सड़क दुर्घटना हुईं हैं. इस हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 4 लोग घायल हुए हैं. हजारीबाग के टाटीझरिया प्रखंड में अलग-अलग चार सड़क दुर्घटनाओं में महताब आलम और रजत कुमार की मौत हो गई, जबकि इस इस हादसे में 4 लोग घायल हो गए.
महताब आलम हजारीबाग के मंडई का रहने वाला है. वह किसी काम से टाटीझरिया जा रहे थे. उसी दौरान पीछे से गाड़ी ने धक्का मार दिया, जिससे उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वहीं, रजत कुमार टाटीझरिया का ही रहने वाला था. अज्ञात वाहन की चपेट में आने से वह गड्ढे में गिर गया और उसकी मौत हो गई. रजत मुंबई में रहता था और लॉकडाउन के पहले घर आया था.
ये भी पढ़ें-राहुल बोले- चीनी घुसपैठ पर आगाह कर रहे लद्दाखी, न सुनना पड़ेगा महंगा